Adani Group IPO: 2022 के फरवरी महीने में अडानी विल्मर का आईपीओ आया था जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. लेकिन आने वाले समय में अडानी समूह की और भी कंपनियों का आईपीओ आ सकता है. अडानी इंटरप्राइजेज समूह की फ्लैगशिप यानि होल्डिंग कंपनी है जिसके भीतर कई दूसरी कंपनियां शामिल हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अडानी समूह इन कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग करा सकती है. इससे ना केवल कंपनी के वैल्यूएशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि रिटेल निवेशकों को अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश का बड़ा मौका मिलेगा. 


अडानी इंटरप्राइजेज में शामिल जिन कंपनियों का आईपीओ आ सकता है वो इस प्रकार है. 


1. अडानी न्यू एनर्जी - अडानी समूह की ये कंपनी  सोल सेल, विंड टर्बाइन, जेनरेटर, इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाईड्रोजन के फ्यूल बनाती है. माना जा रहा है अडानी न्यू एनर्जी का आईपीओ लेकर कंपनी भविष्य में आ सकती है. 


2. अडानी कॉनेक्स - अडानी कॉनेक्स (Adani Connex) अडानी समूह और एजकॉनेक्स के बीच ज्वाइंट वेंचर है जो कि 10 सालों में 1 गीगावट की डाटा कैपेसिटी लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. एजकॉनेक्स दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट डाटा सेंटर ऑपरेटर है. माना जा रहा है कि अडानी समूह भविष्य में अडानी कॉनेक्स का आईपीओ भी लॉन्च कर सकती है. 


3. अडानी एयरपोर्ट - अडानी एयरपोर्ट्स देश की बड़ी निजी एयरपोर्ट ऑपरेटर बन चुकी है. पैसेंजर ट्रैफिक में कंपनी के पास 25 फीसदी तो कार्गो में 40 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के पास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मैनेजमेंट कंट्रोल है. तो इसके अलावा अहमदाबाद, लखनऊ, मैंगलुरू, जयपुर, गोवहाटी और तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट का आधुनिकरण करने जा रही है. माना जा रहा है कि अडानी समूह एयरपोर्ट कारोबार को भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करा सकती है. 


4. अडानी डिफेंस एंड एरोस्पेस - अडानी समूह ने डिफेंस सेक्टर में भी कदम रख दिया है.  कंपनी यूएवी, ड्रोन से लेकर एयरक्रॉफ्ट सर्विसेस के क्षेत्र में मौजूद है. साथ ही कंपनी कई रक्षा उपकरण भी बना रही है. कंपनी आत्मनिर्भर भारत अभियान के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है. आने वाले समय में अडानी डिफेंस एंड एरोस्पेस का भी आईपीओ आ सकता है. 


5. अडानी रोड ट्रांसपोर्ट -  अडानी समूह सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी तेजी से पांव पसार रही है. कंपनी हाईवेस एक्सप्रेसवे से लेकर टनल बनाने के क्षेत्र में मौजूद है. साथ ही मेट्रो रेल और रेलवे में भी कंपनी ने कदम रख दिया है. कंपनी के पास पहले से 300 किलोमीटर का प्राइवेट रेल लाइन है जो उसके पोर्ट को जोड़ता है. साथ ही 650 किलोमीटर का हाईवे भी बना रही है. आने वाले समय में अडानी रोड ट्रांसपोर्ट का भी आईपीओ आ सकता है.  


ये भी पढ़ें 


Ratan Tata Birthday: 85 वर्ष के हुए दानवीर रतन टाटा, जिन्होंने 30 से ज्यादा स्टार्टअप्स में किया निवेश, जानिए उनका नेटवर्थ