Adani Open Offer: अडानी ग्रुप दिग्गज मीडिया ग्रुप एनडीटीवी  में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 17 अक्टूबर, 2022 से अपना ओपन ऑफर लेकर आ रहा है. ओपेन आफर के जरिए अडानी समूह एनडीटीवी की 1.67 करोड़ शेयर्स खरीदेगी. ओपन ऑफर के तहत शेयर खरीदने के लिए 294 रुपये प्रति शेयर का रेट फिक्स किया गया है. ओपन ऑफर एक नवंबर, 2022 को बंद हो जाएगा. 


23 अगस्त, 2022 को ये खबर आई कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी देश की दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी को खरीदने जा रहे हैं. अडानी समूह ने  NDTV में 29.19% हिस्‍सेदारी खरीद ली है और 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लेकर आ रही है. अडानी समूह ने 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 493 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है. 


एनटीडीवी के शेयर का रेट अडानी समूह के ओपन ऑफर प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है. अडानी समूह 294 रुपये पर ओपन ऑफर लेकर आ रही है जबकि एनडीटीवी का शेयर मंगलवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 471.5 रुपये पर क्लोज हुआ है. जब से अडानी समूह द्वारा एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर सामने आई है तब से एनडीटीवी के शेयर में 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है. एक साल पहले शेयर 71 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानि एक साल में शेयर में 563 फीसदी का उछाल आ चुका है.


बहरहाल अडानी समूह (Adani Group) के दिग्गज मीडिया हाउस एनडीटीवी ( NDTV) के टेकओवर में एक के बाद एक नया मोड़ आ रहा है. एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सूचित करते हुए कहा है कि नवंबर 2020 में सेबी (SEBI) ने कंपनी के प्रोमोटरों को दो साल तक के लिए कंपनी के शेयरों के खरीद बिक्री या फिर किसी भी शेयर के ट्रांसफर करने पर रोक लगा दिया था. इसलिए अडानी ग्रुप के एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिशों के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी से मंजूरी लेनी होगी. जिसके बाद अडानी समूह ने कहा है कि शेयर बाजार करे रेग्युलेटर सेबी द्वारा लगाई गई बंदिशें उसके एनडीटीवी की खरीदने की कोशिशों पर लागू नहीं होती है. 


ये भी पढ़ें 


Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?


Hostile Takeover: एक झटके में छिन सकती है आपकी कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी! जानें क्या होता है 'होस्टाइल टेकओवर'