Adani Group Update: अडानी समूह ने ओपेन ऑफर के तहत खरीदने गए एनडीटीवी के शेयर्स के लिए शेयरधारकों को अतिरिक्त पैसे देने का फैसला किया है. अडानी समूह ने कंपनी के प्रमोटर रहे प्रणय रॉय और राधिका रॉय से 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर्स खरीदें हैं जो 294 रुपये के ओपेन ऑफर प्राइस से ज्यादा है इसलिए कंपनी ने ओपेन ऑफर में शेयर बेचने वालों को भी 48.65 रुपये प्रति शेयर अतिरिक्त रकम देने का फैसला किया है जिससे उन्हें भी 342.65 रुपये प्रति शेयर का भाव दिया जा सके.
स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी
अडानी इंटरप्राइजेज ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को इस फैसले की जानकारी दी है. इसी के साथ ओपेन ऑफर में खरीदे गए शेयर्स का भी प्राइस 342.65 रुपये प्रति शेयर हो चुका है. RRPR होल्डिंग और विश्वप्रधान कमर्शियल नाम की दो सब्सिडियरी के जरिए अडानी इंटरप्राइजेज की एनडीटीवी में कुल होल्डिंग 64.72 फीसदी हो चुकी है.
अडानी समूह लाई थी ओपेन ऑफर
अडानी इंटरप्राइजेज ने 22 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर 2022 तक एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपेन ऑफर लॉन्च किया था. मार्केट रेट के कम भाव मिलने के बावजूद निवेशकों ने 53 लाख शेयर्स ओपेन ऑफर बेचने को लेकर अपनी रुचि दिखाई.
अडानी समूह के पास कंपनी की कमान
अडानी समूह के पास मैजोरिटी शेयर होने के नाते कंपनी पर कंट्रोल हासिल करने के बाद एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. अब दोनों के पास कंपनी में कुल 2.5 फीसदी हिस्सेदारी केवल रह गया है.
एनडीटीवी के शेयर में तेजी
इस खबर के सामने आने के बाद मंगलवार को एनडीटीवी का शेयर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 345 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में एनडीटीवी के शेयर में गजब का उचार-चढ़ाव देखने को मिला है. शेयर ने 567 रुपये के हाई को भी छूआ है और 103 रुपये का न्यूनतम लेवल भी देखा है.
ये भी पढ़ें
Gold Rate: सोना दो साल के उच्च स्तर पर आया, चांदी के दाम करीब 1200 रुपये चढ़कर 70,700 के पार