Adani Group: अडानी समूह देगा रिलायंस के जियो वर्ल्ड सेंटर को टक्कर! मुंबई में ग्रुप बनाएगा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
Ambani Vs Adani: रिलायंस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देने के लिए अब अडानी समूह ने भी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास कन्वेंशन सेंटर बनाने का फैसला किया है
Adani Group: देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाली अडानी समूह (Adani Group) आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सबसे बड़ा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (International Convention Centre) बनाने जा रही है जिसपर 2 बिलियन डॉलर यानि करीब 17000 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है. अडानी समूह के इस कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex) में स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Reliance Jio’s World convention centre) को सीधी चुनौती मिलने वाली है.
कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन को मिली मंजूरी
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ने मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास कन्वेंशन सेंटर बनाने का फैसला किया है जिसके डिजाइन को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रोजेक्ट के डिटेल्ड ब्लूप्रिंट को अगले दो महीने में मंजूरी मिल जाएगी. अडानी समूह के इस कन्वेंशनसेंटर में 275 कमरों वाला फाइव-स्टार होटल का भी निर्माण किया जाएगा. इस कन्वेंशन सेंटर के हब को विले पार्ले के वेस्टर्न सबर्ब के पास तैयार किया जाएगा.
15000 से 20000 के बैठने की होगी सुविधा
अडानी समूह का ये कन्वेंशन सेंटर 1.5 मिलियन वर्ग फुट में तैयार किया जाएगा जिसमें 15000 से 20000 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. जबकि इसके मुकाबले जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर 1 मिलियन वर्ग फुट में तैयार किया गया है. अडानी कन्वेंशन सेंटर में 1.2 मिलियन वर्ग फुट का इंडोर एरिया होगा जिसमें 0.3 मिलियन वर्ग फुट में गाड़ियों की पार्किंग और दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. अडानी समूह के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का मालिकाना हक अडानी रिएल्टी के पास है लेकिन इस कंवेंशन सेंटर का मालिकाना हक अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के पास रहेगा. देश में कुल 11 एयरपोर्ट्स का संचालन अडानी समूह करती है.
कन्वेंशन सेंटर के जरिए मिलेगा ट्रेड को बढ़ावा
कन्वेंशन सेंटर किसी भी बड़े शहरों की सुंदरता से लेकर उसकी भव्यता में चार चांद लगाते हैं. इन कन्वेंशन सेंटर्स में कॉंफ्रेंस और एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है जिसके जरिए ट्रेड और एक्सपोर्ट को प्रमोट किया जाता है. इसी सेंटर्स पर लोकल और ग्लोबल दोनों ही प्लेयर्स एक जगह इकठ्ठा होते हैं.
ये भी पढ़ें
Zomato Vs Swiggy: जोमैटो या स्विगी! किस कंपनी का शेयर बनाएगा अपने शेयरधारकों और निवेशकों को अमीर?