Adani Group Stock: MSCI कम करेगा अडानी समूह के दो कंपनियों का फ्री फ्लोट, जानें कौन से हैं ये शेयर
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के दो कंपनियों के शेयरों के फ्री फ्लोट को कम करने का फैसला MSCI ने लिया है. वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इसकी समीक्षा करने की बात हुई थी.
![Adani Group Stock: MSCI कम करेगा अडानी समूह के दो कंपनियों का फ्री फ्लोट, जानें कौन से हैं ये शेयर Adani Group Two Company Free Float Lower by MSCI Know Update Adani Group Stock: MSCI कम करेगा अडानी समूह के दो कंपनियों का फ्री फ्लोट, जानें कौन से हैं ये शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/ce64a626501333182cc63a9afc1a125d1683349313689666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Group Companies: अडानी ग्रुप के दो कंपनियों के शेयरों को लेकर MSCI ने एक खास कदम उठाया है. वित्तीय सूचकांक प्रदाता ने शुक्रवार को कहा कि MSCI भारत की अडानी समूह की अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन की मई इंडेक्स समीक्षा में फ्री फ्लोट को कम करेगा. MSCI अब अडानी टोटल गैस का फ्री फ्लोट 14 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन 25 फीसदी से 10 फीसदी कर देगा.
फ्री फ्लोट को इंटरनेशन इंवेस्टरों की ओर से पब्लिक इक्विटी मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध बकाया शेयरों के अनुपात के रूप में रखा जाता है. फरवरी में MSCI ने अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के वेटेज को घटा दिया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट कअब एक बार फिर इसके दो शेयरों के फ्री फ्लोट को कम कर दिया है.
MSCI ने लिया था बड़ा फैसला
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद MSCI ने अडानी ग्रुप को लेकर बड़ा फैसला लिया था. उसी महीने एमएससीआई ने यह कहा कि वह कुछ अडानी फर्मों की प्रतिभूतियों के फ्री फ्लोट की समीक्षा करेगा. हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर शेयरों की हेराफेरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद MSCI ने क्या कहा
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने एक बयान में का था कि उसे 'एमएससीआई ग्लोबल इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स' के लिए अडानी ग्रुप से जुड़ी कई प्रतिभूतियों के बारे में प्रतिक्रिया मिली, जिसमें कहा गया था कि मानदंडों के मुताबिक 'फ्री फ्लोट' के रूप में नामित नहीं किया जाना चाहिए. इसी के मद्देनजर कंपनियों के वेटेज को कम किया गया है.
शुक्रवार को अडानी टोटल गैस के शेयर 921 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसमें 1 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1.24 फीसदी गिरकर 999 रुपये प्रति शेयर पर थे.
ये भी पढ़ें
Layoffs: Byju's और अनएकेडमी के बाद इस स्टार्टअप ने भी कर दिया एलान, निकालेगा इतने कर्मचारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)