Ganga Expressway Completion Date : उत्तर प्रदेश के बदायूं से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का निर्माण अदाणी ग्रुप (Adani Group) को सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि यह ग्रुप 464 किमी की सड़क बनाएगा. प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे के 464 किलोमीटर हिस्से का निर्माण अदाणी ग्रुप करेगी. मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 17,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 594 किमी लंबी गंगा एक्सप्रेस वे 6 लेन की होगी.
Adani Group को सौंपा जिम्मा
अदाणी ग्रुप की ओर से दी जानकारी के अनुसार बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी का निर्माण कराने का जिम्मा अदाणी ग्रुप को मिला है.
3 समूह करेंगे निर्माण
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) 6 लेन एक्सप्रेस-वे के 3 समूहों का निर्माण करेगा, जिसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. कंपनी की ओर से दी जानकारी के अनुसार पर्यावरण विभाग की मंजूरी के बाद कुशल इंजीनियरों की टीम को एक्सप्रेस-वे (Expressway) के निर्माण में लगाया है.
12 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह एक्सप्रेस-वे 12 जिलों से गुजरेगा. एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए यह प्रयागराज पर समाप्त होगा.