अडानी ग्रुप इस राज्य में करेगा 75,000 करोड़ का निवेश, एनर्जी, डिफेंस और सीमेंट सेक्टर को मिलेगा विस्तार
बैठक में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई. यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना बनाई गई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया गया. यह निवेश राज्य की औद्योगिक और सामाजिक प्रगति को नई दिशा देने वाला साबित होगा. अडानी ग्रुप ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
इस निवेश से छत्तीसगढ़ की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी, जिससे राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बन सकेगा. इसके साथ ही, ग्रुप ने राज्य में अपने सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. यह निवेश राज्य के औद्योगिक ढांचे को और मजबूत बनाएगा.
इन सेक्टर्स में होगा 10,000 करोड़ का खर्च
अडानी फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में अगले चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है. इस पहल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और युवाओं को नए अवसर प्रदान करना है.
डिफेंस सेक्टर और डेटा सेंटर में होगा निवेश
बैठक में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई. यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना बनाई गई है. इससे राज्य की रणनीतिक स्थिति मजबूत होगी और तकनीकी इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलेगा.
महाकुंभ में आए भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे अडानी
हाल ही में अडानी समूह की ओर से जानकारी दी गई थी कि गौतम अडानी की कंपनी, इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ में आए लाखों भक्तों के लिए फ्री में भोजन की व्यवस्था करेगी. आपको बता दें, तीर्थराज प्रयाग में बस एक दिन बाद महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ में इस साल करोड़ों लोग अपनी आस्था और विश्वास के रंग भरने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Best Multibagger Stock: इस स्टॉक को कहते हैं पैसे का पेड़, 34 हजार गुना रिटर्न देकर निवेशकों की भर दी तिजोरी