Adani Group Invest in Green Hydrozen: अडानी ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन के कारोबार में तेजी से निवेश पर ध्यान दे रहा है. रिपोर्ट का दावा है कि देश की बड़ी कंपनियों में से अडानी ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन का प्लांट विकसित कर रहा है, जिसके लिए 4 बिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए कंपनी कई लेंडर्स से बात कर रही है.   


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड फंड जुटाने के लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बैंकों के साथ बातचीत कर रही है. अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्प्णी नहीं की है. 


जून में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की टोटलएनर्जीज एसई और अडानी भारत में हरित हाइड्रोजन और उससे जुड़े प्रोडक्ट के लिए 5 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में भारत में ग्रीन हाइड्रोजन का डेवलपमेंट तेजी से होने वाला है. 


हर साल इतनी एनर्जी पैदा करने की योजना 


गौरतलब है कि गौतम अडानी ने पहले कहा था कि अडानी ग्रुप का 75 फीसदी निवेश ग्रीन बिजनेस में होगा और उनकी कंपनियां अगले दशक में न्यू एनर्जी, ग्रीन एनर्जी प्लांट और संबंधित बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में 20 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही हैं. इसके अलावा गुजरात में एक प्लांट भी बनाया जा रहा है, जो हर साल 1 मिलियन मीट्रिक टन एनर्जी पैदा करेगी. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी बड़ा प्लान 


वहीं ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अडानी ग्रुप के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज भी निवेश के लिए तैयार है और तेजी से डेवलपमेंट को लेकर काम कर रही है. मुकेश अंबानी की कंपनी का प्लान आने वाले साल 2030 तक देश की ​ग्रीन एनजी सेक्टर की लीडिंग फर्म बनना है. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Return: 9 वर्ष में आयकर रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में 90% का उछाल, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.41 करोड़ ने भरा आईटीआर