देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में शामिल अडानी समूह के कारोबार का दायरा आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ सकता है. विभिन्न क्षेत्रों में आक्रामक तरीके से कारोबार का विस्तार कर रहे अडानी समूह की नजरें दक्षिण भारत में एक पावर कंपनी पर हैं. अगर सब ठीक रहता है तो आने वाले दिनों में अडानी एक नई बिजली कंपनी को खरीद सकते हैं.
अब जिस बिजली कंपनी पर अडानी की निगाहें जमी हैं, वह है आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड. यह कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है. इसे खरीदने में अडानी समूह की बिजली कंपनी अडानी पावर ने दिलचस्पी दिखाई है. अडानी समूह इससे पहले एक अन्य बिजली कंपनी लैंको अमरकंटक को खरीदने में भी दिलचस्पी दिखा चुके हैं.
इन दो कंपनियों पर अडानी का ध्यान
हालांकि अडानी समूह को इन नए सौदों में कड़ी टक्कर मिल सकती है. ईटी की एक रिपोर्ट बताती है कि आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन के लिए जिंदल पावर और वेदांता ने भी दिलचस्पी दिखाई है. वहीं लैंको अमरकंटक में भी जिंदल पावर की दिलचस्पी है. ये कंपनियां किस समूह के हाथ लगती हैं, वो इस बात पर निर्भर करता है कि किसकी बोली ज्यादा बेहतर रहती है और लेंडर्स कमिटी को पसंद आती है.
इतनी हिस्सेदारी की डील
आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन यानी आईटीपीसीएल वित्तीय संकट में फंसे आईएलएंडएफएस समूह के पोर्टफोलियो के सबसे महत्वपूर्ण एसेट में एक है. आईएलएंडएफएस ने आईटीपीसीएल की 92 फीसदी हिस्सेदारी के लिए हाल ही में ईओआई मंगाया था. आईटीपीसीएल में आईएलएंडएफएस समूह की होल्डिंग कंपनी के पास 12 फीसदी हिस्सेदारी है. 80 फीसदी हिस्सेदारी आईएलएंडएफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी के पास है. बाकी हिस्सेदारी अन्य पार्टियों के पास है.
कंपनी के पास ये अहम एसेट
आईटीपीसीएल के पास कई शानदार एसेट हैं. कंपनी के पास इंडोनेशिया में एक कैप्टिव कोल माइन है. तमिलनाडु के Cuddalore में 1,200 मेगावाट क्षमता के 2 कोल-बेस्ड पावर स्टेशन हैं, जहां क्षमता में अभी अतिरिक्त 2,000 मेगावाट का विस्तार करने की गुंजाइश है. ये एसेट आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन को अडानी समेत विभिन्न पक्षों के लिए आकर्षक डील बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शतक लगाने के करीब पहुंचा 10 रुपये वाला शेयर, 5 साल में आई 700 पर्सेंट की तेजी