Adani NDTV Takeover: अडानी समूह के टेकओवर की कोशिशों पर जानिए स्टॉक एक्सचेंज से क्या कहा NDTV ने? शेयर फिर आज बना रॉकेट
Adani NDTV Takeover Latest News:
![Adani NDTV Takeover: अडानी समूह के टेकओवर की कोशिशों पर जानिए स्टॉक एक्सचेंज से क्या कहा NDTV ने? शेयर फिर आज बना रॉकेट Adani NDTV Takeover Bid Adani NDTV Stake Adani NDTV Open Offer NDTV Says SEBI Bans Pronnoy Roy Radhika Roy SEBI Approval Needed Adani NDTV Takeover: अडानी समूह के टेकओवर की कोशिशों पर जानिए स्टॉक एक्सचेंज से क्या कहा NDTV ने? शेयर फिर आज बना रॉकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/b8c98992d9cbb5cac226f89155c488cc1657381666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDTV-Adani News: अडानी समूह (Adani Group) के दिग्गज मीडिया हाउस एनडीटीवी ( NDTV) के टेकओवर करने की कोशिशों में पेंच फंस गया है. एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सूचित करते हुए कहा है कि नवंबर 2020 में सेबी (SEBI) ने कंपनी के प्रोमोटरों को दो साल तक के लिए कंपनी के शेयरों के खरीद बिक्री या फिर किसी भी शेयर के ट्रांसफर करने पर रोक लगा दिया था. इसलिए अडानी ग्रुप के एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिशों के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी से मंजूरी लेनी होगी.
एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि जब उसके द्वारा की गई अपील पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है, ऐसी परिस्थिति में अडानी समूह को 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सेबी से मंजूरी लेनी पड़ेगी. एनडीटीवी ने कहा कि सेबी ने कंपनी के फाउंडर प्रोमोटरों Prannoy Roy और Radhika Roy को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शेयर बाजार में किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगा रखा है. ये रोक दो सालों के लिए है जो 26 नवंबर 2022 तक लागू रहेगा.
बहरहाल अडानी समूह के एनडीटीवी को खरीदने की प्रयासों के बाद गुरुवार को भी शेयर बाजार में एनडीटीवी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. कंपनी का शेयर 5 फीसदी के तेजी के साथ 407.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर में फिर से अपर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग पर रोक है. एननडीटीवी के शेयर के बाजार में खरीदार हैं और बेचने वाला कोई नहीं है.
गौतरलब है कि मंगलवार 23 अगस्त 2022 अडानी समूह ने कहा कि उसने NDTV में 29.19% हिस्सेदारी खरीद ली है और 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लेकर आ रहा है. जिसकी सूचना कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दे दी है. अडानी समूह ने 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 493 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है. अडानी मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (AMVL) की सहयोगी कंपनी वीपीसीएल (VPCL) का आआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPR) में ‘वॉरंट’ हैं, जो कि एनडीटीवी की प्रोमोटर कंपनी है और एनडीटीवी में उसकी 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है. वीपीसीएल के पास इस वॉरंट को 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार है. वीसीपीएल ने इसी वारंट का इस्तेमाल कर आरआरपीआर में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.
ये भी पढ़ें
Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?
NDTV-Adani News: एक बकाया कर्ज ने अडाणी को NDTV के ‘जबरन’ अधिग्रहण का दिया मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)