Adani Stocks: गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों में आज धमाकेदार तेजी का सिलसिला जारी रहा है. इसके सभी लिस्टेड शेयरों में से सबसे ज्यादा उछाल अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में देखा गया है. अडानी समूह के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जाए तो अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में सबसे ज्यादा 5.03 फीसदी की उछाल देखी गई है. इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी में 3.52 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
जानिए अडानी समूह के शेयरों में आज का कारोबार
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन- 5.22 फीसदी चढ़कर 1243.95 रुपये पर बंद
अडानी ग्रीन एनर्जी- 3.57 फीसदी चढ़कर 1067.85 रुपये पर बंद
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस- 2.49 फीसदी चढ़कर 790.50 रुपये पर बंद
अडानी पावर- 2.22 फीसदी चढ़कर 507 रुपये पर बंद
अडानी एंटरप्राइजेज- 1.36 फीसदी चढ़कर 2404.70 रुपये पर बंद
सांघी इंडस्ट्रीज- 1.51 फीसदी चढ़कर 62.70 रुपये पर बंद
अंबुजा सीमेंट- 1.01 फीसदी चढ़कर 548.60 रुपये पर बंद
एसीसी- 0.44 फीसदी चढ़कर 2089 फीसदी पर बंद
अडानी विल्मर- 0.28 फीसदी चढ़कर 319.55 रुपये पर बंद
क्यों आई अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
दरअसल आज अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की तरफ से संचालित होने वाले विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड ने गुरुवार को 100वें कमर्शियल जहाज 'एमएससी मिशेला' का स्वागत किया. विझिंजम पोर्ट की ओर से यह उपलब्धि ऑपरेशन शुरू होने के छह महीने के भीतर ही हासिल की गई है.
इसके साथ ही अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) मुंद्रा ने सीएमए सीजीएम फोर्ट डायमंट का स्वागत किया. ये मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-सीटी 4 पर आने वाला पहला लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) संचालित कंटेनर पोत है.
एपीएसईजेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, करण अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विझिंजम पोर्ट के ऑपरेशन शुरू होने के छह महीने के अंदर ही 100वें कमर्शियल पोर्ट 'एमएससी मिशेला' का आगमन ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में भारत के तेजी से उभरने में एक और बड़ी उपलब्धि है. ऑटोमेटिक कंटेनर हैंडलिंग सुविधा के साथ केरल में यह नया पोर्ट लॉजिस्टिक्स में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने की दिशा में हमारे अभियान का अच्छा उदाहरण है." बता दें कि एपीएसईजेड, देश की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है.
विझिंजम पोर्ट को एपीएसईजेड के अलावा केरल सरकार के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. केरल के कोवलम बीच के पास यह पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है. विझिंजम पोर्ट का पहला चरण इस वर्ष जुलाई में चालू हो गया था और इसमें 3000 मीटर का ब्रेकवाटर और 800 मीटर का कंटेनर बर्थ है. प्रोजेक्ट का दूसरा और तीसरा चरण 2028 में पूरा हो सकता है और यह दुनिया के सबसे ग्रीन पोर्ट में से एक होगा. यह पोर्ट रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम है, क्योंकि यह यूरोप, फारस की खाड़ी और सुदूर पूर्व को जोड़ने वाले इंटरनेशनल शिपिंग रूट से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर है.
ये भी पढ़ें
GDP: भारत की जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी पर रहेगी, वित्त मंत्रालय ने दिया अनुमान