अडानी की कंपनी ने एक नया ऑडिटर नियुक्‍त किया है. अडानी पोर्ट एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने एमएसकेए एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अपना नया ऑडिटर सेलेक्‍ट करने का एलान किया है. यह न‍ियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले डेलॉइट ने अपने ऑडिटर के पद से इस्‍तीफा दे दिया था. डेलाइट काफी लंबे समय से अडानी पोर्ट के साथ जुड़ा हुआ था. 


डेलॉइट मई 2017 से APSEZ के वैधानिक ऑडिटर के रूप में काम कर रहा था और इसका कार्यकाल जुलाई 2022 में अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि डेलॉइट और अडानी की कंपनी की बैठक के बाद ऑडिटर के पद से इस्‍तीफा देने की बात सामने आई थी. अब नया ऑडिटर MSKA एंड एसोसिएट इस नए काम की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. 


एपीएसईजेड की ऑडिट समिति के अध्यक्ष जीके पिल्लई ने कहा कि ऑडिट समिति टॉप 6 ग्‍लोबल ऑडिट फर्म, बीडीओ इंटरनेशनल की सदस्य फर्म मेसर्स एमएसकेए एंड एसोसिएट्स को एपीएसईजेड के ऑडिटर के रूप में नियुक्त करते हुए खुश है. जीके पिल्लई, प्रोफेसर जी. रघुराम, पीएस जयकुमार और निरुपमा राव सहित स्वतंत्र निदेशकों से बनी ऑडिट कमेटी ने डेलॉइट के इस्‍तीफे को अपर्याप्‍त बताया था, खासकर जब से अडानी पोर्टफोलियो की कंपन‍ियां स्‍वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. 


आपसी सहमति से हुआ था इस्‍तीफा 


डेलॉइट अडानी पोर्ट के वैधान‍िक ऑडिटर के रूप में बना नहीं रहना चाहता था. ऐसे में दोनों के बीच बैठक की गई और आपसी सहमति से इस्‍तीफा का फैसला लिया गया था. कंपनी ने स्पष्‍ट किया कि नए ऑडिटर की न‍ियुक्‍ति अन्‍य लिस्‍टेड अडनी पोर्टफोलियो कंपन‍ियों के लिए समूह व्‍यापी न‍ियुक्तियों की सिफारिश करने तक व‍िस्‍तार‍ित नहीं किया गया है. 


अडानी पोर्ट ने दी सभी जानकारी


ऑडिट समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पिल्लई ने कहा कि डेलॉइट को अडानी पोर्ट की ओर से सभी जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है. इसकी जानकारी डेलाइट ने अपने 12 अगस्‍त को दिए इस्‍तीफे में भी की है. डेलॉइट ने इस्‍तीफे में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में सभी जानकारी पर्याप्‍त रूप से कंपनी की ओर से दी गई है. 


ये भी पढ़ें 


Home Loan Cheaper: सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, सस्‍ता किया होम लोन; प्रोसेसिंग फीस भी किया कम