Adani Ports: सोमवार 24 जून को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का जन्मदिन था और उनको देश-विदेश से बर्थडे विश मिली हैं. इसके लिए उन्हें एक और शानदार खबर का गिफ्ट मिला है जिसमे उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड को ग्लोबल लिस्ट में अहम जगह मिली है. ये इसलिए भी खास है क्योंकि इस मशहूर लिस्ट में भारत से सिर्फ 4 कंपनियों को जगह मिली है.
अडानी ग्रुप को मिली इस सम्मानित लिस्ट में जगह
अडानी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अडानी पोर्ट्स ने एशिया पैसिफिक रीजन में बड़ा कमाल किया है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को संस्थागत इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर एशिया पैसिफिक एक्जीक्यूटिव टीम सर्वे की सम्मान सूची में जगह दी गई है. ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में लिस्ट में शामिल होने वाली यह इकलौती भारतीय कंपनी है और इसे दूसरा स्थान दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को कंपनी ने दी कि इंवेस्टर एशिया पैसिफिक (जापान को छोड़कर) ऑनर लिस्ट में भारत की तरफ से कंपनी सबसे आगे है.
55 को सम्मान सूची में स्थान मिला- भारत से सिर्फ 4 को जगह
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने एक बयान में बताया कि 1669 एशियाई कंपनियों में से 55 को सम्मान सूची में स्थान दिया गया है. इसमें भारत की सिर्फ चार कंपनियां शामिल हैं. इसमें एपीएसईजेड भी शामिल है. इसने चार मापदंडों - आईआर प्रोग्राम, ईएसजी प्रोग्राम, आईआर टीम और आईआर प्रोफेशनल्स में खरीद-पक्ष और बिक्री-पक्ष दोनों में पहला रैंक स्थान हासिल किया.
APSEZ के डायरेक्टर ने क्या कहा?
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सम्मान सूची में सेल साइड एनालिस्ट्स (बिक्री-पक्ष विश्लेषकों) से दूसरा स्थान और इसके सीईओ को अव्वल स्थान मिला. एपीएसईजेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और होलटाइम डायरेक्टर अश्विनी गुप्ता ने कहा, "यह उपलब्धि हमारे निवेशक जुड़ाव और ईएसजी प्रोग्राम की क्वालिटी का सबूत है. इसके साथ ही शेयरधारकों को असाधारण सेवा प्रदान करने के लिए हमारी टीम की प्रतिबद्धता और समर्पण का भी प्रमाण है. मैं निवेशक समुदाय को हम पर भरोसा जताने और हमारे प्रयासों को मान्यता देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
एशिया (जापान को छोड़कर) में अनुमानित 2 ट्रिलियन डॉलर इक्विटी का मैनेजमेंट करने वाले कुल 4,943 खरीद-पक्ष पेशेवरों और 951 बिक्री-पक्ष विश्लेषकों ने 1669 कंपनियों के लिए वोटिंग की. इंवेस्टर्स ने वित्तीय प्रकटीकरण, सेवाओं और संचार, ईएसजी और निदेशक मंडल के साथ-साथ सीईओ, सीएफओ और सर्वश्रेष्ठ आईआर पेशेवरों के लिए विशेषताओं सहित कई क्षेत्रों में कंपनियों को रेट किया.
अडानी पोर्ट्स लगातार हासिल कर रही उपलब्धियां
पिछले हफ्ते भी अडानी पोर्ट्स ने बताया था कि उसके चार पोर्टर्स को वर्ल्ड बैंक और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की तरफ से विकसित प्रतिष्ठित 'कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस (सीपीपी) इंडेक्स 2023' में शामिल किया गया है. मुंद्रा बंदरगाह को 27वां स्थान मिला, जबकि कट्टुपल्ली को 57वां, हजीरा को 68वां और कृष्णापट्टनम को शीर्ष 100 की सूची में 71वां स्थान मिला.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की 'मंगल' शुरुआत, सेंसेक्स 77500 के ऊपर-निफ्टी 23550 के पार खुला