Adani Ports & SEZ Update: 30 मिलियन डॉलर में अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने बेचा म्यांमार पोर्ट
Adani Group: ये प्रोजेक्ट तब विवादों में फंस गया था ये बात सामने आई कि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के सीईओ करण अडानी ने 2019 में म्यांमार के सेना प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग से मुलाकात की थी.
Adani Ports & SEZ: अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड म्यांमार पोर्ट को बेचने जा रही है. कंपनी ने 30 मिलियन डॉलर में इस पोर्ट को बेच रही है. मई 2022 में ही अडानी पोर्ट्स ने म्यांमार पोर्ट को बेचने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया था. पर्चेज एग्रीमेंट में ये शर्त थी कि प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा साथ ही खरीदार को कारोबार में करने में कोई दिक्कत ना हो उसके लिए सभी जरुरी मंजूरी ले ली जाएगी.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने अपने बयान में कहा कि क्योंकि अप्रूवल प्रोसेस में देरी हो रही थी और शर्तों को पूरा करने में भी चुनौतियों को सामना करना पड़ा रहा था. जिसके बाद अडानी पोर्ट्स ने जिस हालत में पोर्ट है उसका स्वतंत्र वैल्यूएशन हासिल किया है. जिसके बाद खरीदार और बेचने वाले ने नए सिरे से मोलभाव करने के बाद 30 मिलियन डॉलर में डील को पूरा कर लिया है. बयान में कहा गया कि खरीदार सभी जरुरी नियमों के अनुपालन करने के 3 दिनों के भीतर तय रकम का भुगतान कर देगा.
डील में तय वैल्यू के मुताबिक रकम मिलने के बाद अडानी पोर्ट्स एँड एसईजेड इक्विटी खरीदार को ट्रांसफर करेगा जिसके साथ ही डील को पूरा कर लिया जाएगा. अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के सीईओ और होल-टाइम डायरेक्टर करण अडानी ने कहा कि इस पोर्ट से एग्जिट अक्टूबर 2021 में जोखिम समिति द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के बोर्ड APSEZ बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये गए गाइडेंस के मुताबिक है.
ये प्रोजेक्ट तब विवादों में फंस गया था ये बात सामने आई कि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के सीईओ करण अडानी ने 2019 में म्यांमार के सेना प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग से मुलाकात की थी, जिन्होंने वहां की चुनी हुई सरकार के खिलाफ तख्तापलट का नेतृत्व किया था.
अगस्त, 2021 में, अडानी पोर्ट्स ने कहा था कि म्यांमार में एक पोर्ट में उसका निवेश अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के विदेशी संपत्ति एसेट्स कंट्रोल (OFAC) के जारी किसी भी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं है. अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट कंपनी है जो अडानी समूह का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें
Go First News: डीजीसीए का गो फर्स्ट को आदेश, नियमों के तहत जल्द लौटाएं हवाई यात्रियों का पैसा