Adani Ports के शेयर बरसाएंगे पैसा, आ सकती है 45 फीसदी की तूफानी तेजी, ये है टार्गेट प्राइस
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पोर्ट्स के लिए 1,674 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह मौजूदा स्तर से लगभग 45 फीसदी की संभावित तेजी को दिखाता है.
अडानी समूह (Adani Group) की बड़ी कंपनी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ), आने वाले समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकती है. वेंचुरा सिक्योरिटीज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बुधवार, 15 जनवरी 2025 को, इस कंपनी के शेयरों में 2.2% की तेजी देखी गई. आपको बता दें, ब्रोकरेज फर्म ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 50 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद जताई है.
अडानी पोर्ट्स का टारगेट
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पोर्ट्स के लिए 1,674 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह मौजूदा स्तर से लगभग 45 फीसदी की संभावित तेजी को दिखाता है. वेंचुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अडानी पोर्ट्स भारत के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते बंदरगाह ऑपरेटर हैं, जो 15 घरेलू बंदरगाहों का संचालन करते हैं. कंपनी का मजबूत बिजनेस मॉडल और लॉजिस्टिक क्षेत्र में विस्तार इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.
फाइनेंशियल रिपोर्ट कैसी है
ब्रोकरेज फर्म ने यह भी अनुमान लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2024 से 2027 के दौरान कंपनी का राजस्व, एबिटा और नेट प्रॉफिट- 21.4 फीसदी, 19 फीसदी और 21.9 फीसदी की CAGR से बढ़ेगा. इसके अलावा, कंपनी का लक्ष्य FY29 तक बंदरगाह क्षमता को दोगुना करना और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर को तीन गुना करना है.
निवेशकों को फिर भी सतर्क रहने की जरूरत
अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भले ही तेजी आई है, लेकिन बाजार की अस्थिरता को देखते हुए विशेषज्ञों ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. अडानी पोर्ट्स ने अपने कंटेनर वॉल्यूम में 19 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की है, जबकि कुल कार्गो में साल-दर-साल (YoY) 7 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही, अडानी पोर्ट्स ने गोपालपुर पोर्ट और एस्ट्रो ऑफशोर में रणनीतिक अधिग्रहण किए हैं, जिससे उनकी ऑफशोर क्षमताओं में भी वृद्धि हुई है.
पोर्टफोलियो में रख सकते हैं शेयर
अडानी पोर्ट्स के शेयरों में संभावित तेजी को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि निवेशक कंपनी के कुछ स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. वेंचुरा सिक्योरिटीज के अलावा कई अन्य ब्रोकरेज फर्मों ने भी अडानी पोर्ट्स को खरीदने की सलाह दी है. जैसे- नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसकी कीमत को 1,960 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के लिए खुशखबरी! 15 साल का लंबा इंतजार जल्द होगा खत्म, जून में तैयार हो जाएगा ये प्रोजेक्ट