Shapoorji Pallonji Group: अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) ने ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट (Gopalpur Port) को खरीदने की तैयारी कर ली है. इस पोर्ट की 56 फीसदी हिस्सेदारी रियल एस्टेट समूह शपूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के पास है, जिसे अडानी पोर्ट खरीदने वाला है. इसके अलावा 39 फीसदी हिस्सेदारी ओडिशा स्टीवडोर्स (Orissa Stevedores) से खरीदी जाएगी. इसके बाद अडानी पोर्ट्स के पास गोपालपुर पोर्ट का 95 फीसदी मालिकाना हक आ जाएगा. इस सौदे की इक्विटी वैल्यू 1349 करोड़ रुपये होगी. इस सौदे पर लगभग 3080 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
12 पोर्ट का संचालन कर रही अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स के एमडी करण अडानी (Karan Adani) ने कहा कि गोपालपुर पोर्ट की मदद से हमें अपनी कंपनी के ऑपरेशन मजबूत करने में बहुत मदद मिलेगी. इससे अडानी पोर्ट्स की कार्गो परिवहन की क्षमता और बढ़ जाएगी. इस पोर्ट पर फिलहाल आयरन ओर, कोयला, लाइमस्टोन, इल्मेनाइट और एलुमिना की ढुलाई की जाती है. अडानी पोर्ट्स एवं स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) इस समय देश के पश्चिमी एवं पूर्वी तट के 12 पोर्ट एवं टर्मिनल का संचालन कर रही है.
दो पोर्ट बेच चुका है शपूरजी पलोनजी ग्रुप
शपूरजी पलोनजी ग्रुप ने गोपालपुर पोर्ट गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को देने का फैसला किया है. यह पिछले कुछ महीनों में दूसरा पोर्ट है, जिसे ग्रुप ने बेचा है. रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने इससे पहले धर्मातर पोर्ट (Dharamtar Port) को जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर को देने का फैसला किया था. यह सौदा 710 करोड़ रुपये में हुआ था. गोपालपुर पोर्ट को शपूरजी पलोनजी ग्रुप ने 2017 में लिया था. इसके बाद पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के बाद इस पोर्ट का संचालन शुरू कर दिया गया था. इस पोर्ट की वार्षिक क्षमता 2 करोड़ टन माल संभालने की है.
रियल एस्टेट बिजनेस पर ध्यान देना चाहता है ग्रुप
कंपनी के प्रवक्ता ने मनी कंट्रोल को जानकारी दी है कि गोपालपुर पोर्ट और धर्मातर पोर्ट को बेचकर शपूरजी पलोनजी ग्रुप अपने कर बिजनेस प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एवं कंस्ट्रक्शन पर ध्यान देना चाहती है. इससे हमारे स्टेकहोल्डर्स की वैल्यू में इजाफा होगा. साथ ही हम अपने रियल एस्टेट बिजनेस को और आगे ले जा पाएंगे.
ये भी पढ़ें
मात्र 10 मिनट की वीडियो कॉल और हो गई छंटनी, दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के फैसले से मची खलबली