Adani Power Share Price: अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाईजेशन एक लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. इसी के साथ अडानी पावर एक लाख करोड़ के मार्केट कैपिटलाईजेशन वाले 50 टॉप कंपनियों के क्लब में 49वें पायदान पर है. अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाईजेशन 104,928 करोड़ रुपये पर है.
अडानी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. जिसमें से छह कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. मतलन अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 4.41 लाख करोड़ रुपये है. अडानी ट्रांसमिशन का मार्कैट कैप 2.87 लाख करोड़ रुपये है. अडानी टोटल गैल का 2.66 लाख करोड़ रुपये, अडानी इंटरप्राइजेज का 2.51 लाख करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स का 1.81 लाख करोड़ रुपये है. अडानी समूह की हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई अडानी विल्मर का मार्केट कैपिटाईजेशन 99,418 करोड़ रुपये है यानि एक लाख करोड़ के फासले को छूने के कगार पर खड़ा है.
अडानी पावर सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादन करने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी की थर्मल पावर की क्षमता 12,410 मेगावाट की है. इससे पहले अडानी पावर के शेयर में शानदार तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 272.05 रुपये पर बंद हुआ है. बीते एक महीने में अडानी पावर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. एक महीने में अडानी पावर के शेयर ने निवेशकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें