Adani Power Q1Results: अडानी पावर ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 16 गुना बढ़कर 4870 करोड़ रुपये पहुंचा
Adani Power Q1Results Update: कंपनी के मुताबिक इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने और इकोनॉमिक एक्टिविटी में रिकवरी के चलते पहली तिमाही में बिजली की मांग में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Adani Power Share Update: अडावी पावर ने 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया है. इस अवधि में कंपनी के मुनाफा 16 गुना बढ़ गया है. अडानी पावर के मुताबिक इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 1619 फीसदी बढ़कर 4,780 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में मुनाफा 278 करोड़ रुपये रहा था.
इस अवधि में कंपनी का इनकम दोगुना बढ़ गया. कंपनी का इनकम 15,509 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में 7213 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 109 फीसदी बढ़कर 13,723 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष 6568.86 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कंसॉलिडेटेड EBITDA पहली तिमाही में 227 फीसदी बढ़कर 7506 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहला 2292 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी के मुताबिक इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने और इकोनॉमिक एक्टिविटी में रिकवरी के चलते पहली तिमाही में बिजली की मांग में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 2022-23 के पहली तिमाही में 404 बिलियन यूनिट्स की एनर्जी डिमांड रही है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 18.6 फीसदी ज्यादा है.
नतीजों के बाद मल्टाबैगर स्टॉक अडानी पावर के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अडानी पावर का शेयर 3.36 फीसदी के उछाल के साथ 339.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. आपके बता दें एक साल पहले अडानी पावर 70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब करीब 400 फीसदी के उछाल के साथ 340 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें