Adani Stocks: अडानी पावर समेत गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आई 20 फीसदी तक की उछाल, जानें क्या है इस तेजी का राज
Adani Group Stocks: समूह की 11 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी है. बाजार में ये कयास लगाया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन से अडानी समूह के लिए खुशखबरी आ सकती है.
Adani Stocks: मकर सक्रांति के दिन का ट्रेडिंग सेशन गौतम अडानी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी कंपनियों के लिए बेहद शुभ साबित हो रहा है. अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में 18 फीसदी तक का उछाल देखा जा रहा है जिसमें सबसे बड़ी तेजी अडानी पावर में आई है और शेयर 19 फीसदी के उछाल के साथ 535 रुपये पर जा पहुंचा है. अडानी एनर्जी सोल्युशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटाल गैस के स्टॉक में भी निवेशकों की खरीदारी के चलते जोरदार तेजी बनी हुई है.
अडानी स्टॉक्स में तेजी बाजार में लौटी रौनक
सोमवार 13 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते आई मायूसी अगले दिन ही गायब हो चुकी है और इसकी वजह है अडानी समूह के शेयरों में लौटी रौनक. 14 जनवरी 2025 को अडानी समूह के शेयरों में निवेशकों की ओर से भारी खरीदारी देखी जा रही है. ग्रुप से स्टॉक्स में करीब 20 फीसदी की तेजी है. अडानी पावर का शेयर 19 फीसदी के उछाल के साथ 535 रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सेशन में 449.90 रुपये पर क्लोज हुआ था. समूह की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन में भारी तेजी देखी जा रही है और पिछले क्लोजिंग 889.75 रुपये से स्टॉक 13.73 फीसदी के उछाल के साथ 1012 रुपये पर जा पहुंचा है.
अडानी एनर्जी सोल्युसंस के शेयर में 12.31 फीसदी, एडानी एंटरप्राइजेज में 7.77 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 5.59 फीसदी, अडानी टोटाल गैस 11.59 फीसदी, एसीसी 3.56 फीसदी, अंबुजा सीमेंट के शेयर में 3.62 फीसदी और अडानी विल्मर के शेयर में 2.02 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
क्यों अडानी स्टॉक्स में आई ये तेजी
अडानी समूह के फंड डुटाये की योजना के चलते ग्रुप के शेयरों में ये तेजी आई है. डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी 2025 को शपथ लेने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि अडानी समूह पर अमेरिका में जो आरोप लगे हैं उसे लेकर राहत दी जा सकती है. जिसके बाद समूह के लिए विदेशी निवेशकों से फंड जुटाना आसान हो सकता है. यही वजह है कि अडानी समूह के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी 11 शेयरों में जोरदार तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें