Adani Emmar India: इस रियल एस्टेट कंपनी में अडानी को दिलचस्पी, हिस्सा खरीदने के लिए चल रही है बात
Adani in Real Estate: अडानी समूह ने रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से दायरे का विस्तार किया है. एम्मार के साथ प्रस्तावित सौदा उसकी उपस्थिति को और बढ़ा सकता है...
देश के शीर्ष कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी का अडानी समूह रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहा है. इसके तहत अडानी समूह रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी एम्मार इंडिया में हिस्सेदारी खरीद सकता है, जिसके लिए बातचीत चल रही है.
एम्मार ग्रुप से खरीद सकते हैं स्टेक
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की रियल एस्टेट कंपनी अडानी रियल्टी की एम्मार इंडिया के साथ संभावित सौदे के लिए बातचीत चल रही है. अडानी रियल्टी की योजना एम्मार इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने की है. इसके लिए अडानी रियल्टी के मैनेजमेंट के सीनियर एक्जीक्यूटिव्स अभी एम्मार लीडरशिप से बातचीत कर रहे हैं.
दुबई में चल रही है बातचीत
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अडानी रियल्टी के एक्जीक्यूटिव्स प्रस्तावित सौदे के लिए दुबई में एम्मार के मैनेजमेंट के साथ बैठकें कर रहे हैं. एम्मार समूह संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित एक ग्लोबल रियल एस्टेट समूह है, जो भारत में अपनी सहयोगी कंपनी एम्मार इंडिया के माध्यम से उपस्थित है.
अडानी का रियल एस्टेट कारोबार
अडानी समूह की बात करें तो वह पहले से ही रियल एस्टेट सेक्टर में मौजूदगी रखता है. अडानी रियल्टी की शुरुआत आज से करीब 12 साल पहले हुई थी. ऐसा बताया जाता है कि अडानी रियल्टी के बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा दुबई में है. भारतीय बाजार में अडानी रियल्टी को हाल ही में धारावी रिडेवपमेंट प्रोजेक्ट हाथ लगा है. अडानी रियल्टी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के प्रॉपर्टी मार्केट में एंट्री ली है.
अभी फाइनल नहीं हुआ है सौदा
प्रस्तावित सौदे को लेकर अडानी रियल्टी या एम्मार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. वहीं सूत्रों का कहना है कि सौदे पर बातचीत अभी फाइनल नहीं हुई है. अभी ये भी तय नहीं हुआ है कि प्रस्तावित सौदे के तहत अडानी रियल्टी एम्मार इंडिया में कितनी हिस्सेदारी खरीदने वाली है. अभी इन सभी पहलुओं पर अंतिम निर्णय होना बाकी है.
ये भी पढ़ें: गौतम अडानी 2030 में छोड़ देंगे अपना पद, कुछ ऐसी है उनकी वसीयत, जानिए कौन संभालेगा जिम्मेदारी