ADANI Stocks: अडानी शेयरों की आज की रफ्तार धीमी नजर आ रही है और जिन शेयरों में तेजी है वो भी ज्यादा नहीं हैं. 2 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है और चढ़ते बाजार के बावजूद अडानी शेयरों की ये गिरावट कुछ हैरान कर रही है. आज शेयर बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत हुई थी और इसके साथ कई बैंक शेयर और एफएमसीजी शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है.
अडानी समूह के किन शेयरों में है तेजी
आज अडानी समूह के तीन शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये हैं अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स. इन शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और ये अडानी ग्रुप के चार्ट्स में हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. अडानी पोर्ट्स में 0.35 फीसदी की मजबूती है और एसीसी के शेयरों में 0.46 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स में 1.42 फीसदी की अच्छी तेजी देखी जा रही है.
अडानी समूह के गिरने वाले शेयर
अडानी समूह के गिरने वाले शेयरों को देखने पर पता चलता है कि अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 5-5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी 2.80 फीसदी टूटा है और अडानी एंटरप्राइसेज के शेयर में 1.43 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग चल रही है. अडानी पावर 0.96 फीसदी की गिरावट पर तो अडानी विल्मर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है.
अडानी शेयरों का हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1,892.85 (-1.43%) |
अडानी ग्रीन | 914.25 (-2.80%) |
अडानी पोर्ट्स | 686.30 (+0.35%) |
अडानी पावर | 237.55 (-0.96%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 949.05 (-5.00%) |
अडानी विल्मर | 4394.75 (-0.57%) |
अडानी टोटल गैस | 872.90 (-5.00%) |
एसीसी | 1,772.85 (+0.46%) |
अंबुजा सीमेंट | 406.25 (+1.42%) |
एनडीटीवी | 181 (-0.22%) |
आज कैसी है बाजार की चाल
आज 11.23 बजे बीएसई का सेंसेक्स 601.77 अंक यानी 0.99 फीसदी की उछाल के साथ 61,660 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई के निफ्टी में इस समय 162.60 अंक यानी 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 18231 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें