Adani Share Price Today: आज भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ साथ अडानी स्टॉक्स भी कदमताल मिला रहे हैं. इस ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में से सभी 10 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में तो 5-5 फीसदी का अपर सर्किट भी देखा जा रहा है. अडानी समूह के सभी स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी के दम पर उछाल देखा जा रहा है. 

अडानी ग्रीन के शेयरों में 15 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल

अडानी ग्रीन के शेयरों में आज भी अपर सर्किट देखा जा रहा है और इस शेयर ने केवल 15 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. 28 फरवरी को इस शेयर में 435 रुपये के शेयर प्राइस देखे गए थे और आज 22 मार्च के शेयर प्राइस देखें तो इसमें 935 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार की शुरुआत हुई है. 22 दिनों में कारोबारी सेशन के हिसाब से केवल 15 दिनों में इंवेस्टर्स का पैसा दोगुना हो गया.

ऐसा है अडानी समूह के शेयरों का शुरुआत में हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1835.35 (0.6%)
अडानी ग्रीन 935.6 (5.0%)
अडानी पोर्ट्स 666.25 (0.2%)
अडानी पावर 206 (3.2%)
अडानी ट्रांसमिशन 1026.1 (2.0%)
अडानी विल्मर 422.75 (1.0%)
अडानी टोटल गैस 933.5 (4.8%)
एसीसी 1732.40 (0.45%)
अंबुजा सीमेंट 373.65 (0.74%)
एनडीटीवी 201.10 (1.28%)

अडानी के शेयरों पर क्यों आया है असर

24  जनवरी को अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के बाद से अडानी स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली का दौर शुरू हुआ तो इसने अडानी शेयरों के निवेशकों को भरपूर नुकसान कराया. हालांकि बीच-बीच में अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी लौटती दिखी और अब लगातार कई दिनों से अडानी समूह के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.

अडानी समूह के शेयरों की आज की तस्वीर

जहां अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है वहीं अडानी पानर में 3.2 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन में 2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58250 के पास खुला, निफ्टी की ओपनिंग 17200 के करीब