Adani Share Price Today: अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में आज उठापटक देखी जा रही है. आज के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातर शेयरों में गिरावट का लाल निशान ही उभरता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज बढ़त के साथ लगातार ऊपर चढ़ रहा है.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज तेजी

समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी के करीब तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं अडानी समूह के चार शेयरों में आज भी लोअर सर्किट (Adani Share lower Circuit) लगा हुआ दिखाई दे रहा है. ये चारों शेयर हैं- अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी.

ऐसा है शुरुआती कारोबार

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1772.6 (2.0%)
अडानी ग्रीन 726.35 (2.9%)
अडानी पोर्ट्स 666.95 (1.9%)
अडानी पावर 194.15 (-5.0%)
अडानी ट्रांसमिशन 857.1 (-5.0%)
अडानी विल्मर 418.15 (1.0%)
अडानी टोटल गैस 899.85 (-5.0%)
एसीसी 1,735.80 (-2.60%)
अंबुजा सीमेंट 353.50 (-0.10%)
एनडीटीवी 206.15 (-4.95%)

किन शेयरों में रही गिरावट

अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है. इसके चलते समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 6 शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है.

सुबह 10.30 बजे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का हाल

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 18.80 रुपये या 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 1757 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार देखा जा रहा है और ये शेयर आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हालांकि इसका उच्च स्तर देखें तो 52 हफ्ते का उच्च स्तर इसमें 4,190 रुपये प्रति शेयर है और फिलहाल ये इसके आधे से भी कम दाम पर मिला पा रहा है. 

शेयर बाजार की कैसी है आज चाल

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछल गया था पर अब 271 अंक या 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 58,171.23 पर आ गया था. आज सुबह सेंसेक्स 58400 के पार निकल गया था पर अब फिर से 58200 की रेंज में दिख रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 58400 के पार, निफ्टी 150 अंक चढ़कर 17200 के पास