Adani Stock Opening Today: अडानी समूह के शेयरों के लिए आज का दिन अच्छी तेजी के साथ आरंभ हुआ है. अडानी समूह के 10 में से 10 शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कई शेयरों में अपर सर्किट भी देखा जा रहा है और शेयरों की तेजी के दम पर अडानी समूह के शेयरों का मार्केट कैप ऊपर चढ़ रहा है.
आज किन अडानी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
आज के कारोबार में अडानी समूह के जो शेयर सबसे ज्यादा चढ़ रहे हैं उनमें अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में तो 5-5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है. इसके साथ साथ अडानी टोटल गैस लिमिटेड का स्टॉक 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. अडानी ट्रांसमिशन में 1000 रुपये से ऊपर के लेवल देखे जा रहे हैं.
आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1781.7 (+1.6%) |
अडानी ग्रीन | 899.15 (+5.0%) |
अडानी पोर्ट्स | 647.35 (+0.9%) |
अडानी पावर | 194.35 (+1.1%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 1,000.85 (+5.00%) |
अडानी विल्मर | 413.55 (+1.1%) |
अडानी टोटल गैस | 895 (+3.7%) |
एसीसी | 1,732.50 (+1.20%) |
अंबुजा सीमेंट | 385.55 (+0.51%) |
एनडीटीवी | 196.75 (+1.21%) |
कैसा है बाजार का हाल
सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स 135.86 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 59,968.83 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 48.35 अंक या 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17,647.50 पर ट्रेड करता देखा जा रहा है. आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 26.01 अंक चढ़कर 59,858 पर खुलने में कामयाब रहा है. एनएसई का निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 17,634 पर खुला है.
अडानी स्टॉक्स की अच्छी ओपनिंग से निवेशक खुश
अडानी स्टॉक्स की अच्छी ओपनिंग से आज इसके इंवेस्टर्स के बीच खुशी का माहौल है और लगातार तेजी की पोजीशन देखी जा रही है. आज बाजार में ऑटो शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और इसके साथ-साथ अडानी शेयरों की मजबूती से बाजार का सेंटीमेंट सुधरता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार हल्की तेजी पर खुला, सेंसेक्स 59850 के ऊपर तो निफ्टी 17630 के पार ओपन