Adani Share Price Today: बाजार की गिरावट में भी अडानी स्टॉक्स चमके, इन 8 शेयरों में निवेशकों को हो रही कमाई
Adani Stocks Opening Today: अरबपति गौतम अडानी के अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से आज 8 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और ये बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह के शेयरों की आज तस्वीर कैसी है अगर ये जानने की कोशिश करते हैं तो हम पाते हैं कि इसके 10 में से केवल 2 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बाकी आठ शेयरों में मजबूती और बढ़त के साथ ट्रेडिंग चल रही है. इसके अलावा शेयरों के ट्रेडिंग पैटर्न से भी ये अंदाजा लग रहा है कि आज अडानी ग्रुप के स्टॉक्स ग्रीन जोन में ही रहने वाले हैं.
किन शेयरों में है तेजी
आज अडानी समूह के जिन आठ शेयरों में उछाल है उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयरों के नाम हैं. अडानी पावर का शेयर सबसे ज्यादा 1.75 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसके बाद अडानी ग्रीन का शेयर है जो 0.65 फीसदी की बढ़त पर दिखाई दे रहा है.
अडानी समूह के किन शेयरों में है गिरावट
अडानी समूह के जिन शेयरों में आज गिरावट है उनमें सबसे ज्यादा 1.07 फीसदी की गिरावट अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में देखी जा रही है. वहीं दूसरे नंबर पर अडानी पोर्ट्स है जो 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
आज ऐसी हुई अडानी शेयरों की शुरुआत
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1,861.05 (+0.89%) |
अडानी ग्रीन | 937.20 (+0.65%) |
अडानी पोर्ट्स | 667.60 (-0.57%) |
अडानी पावर | 209.25 (+1.75%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 1,002.25 (-1.06%) |
अडानी विल्मर | 404.70 (+0.35%) |
अडानी टोटल गैस | 928.50 (-0.72%) |
एसीसी | 1,746.95(+0.62%) |
अंबुजा सीमेंट | 383.10 (+0.16%) |
एनडीटीवी | 183.15(+0.19%) |
कैसी रही आज शेयर बाजार की शुरुआत
आज कारोबार की शुरुआत एकदम सपाट हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 42.73 अंक की मामूली गिरावट के साथ 60,087.98 पर खुला. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी सिर्फ 1.95 अंक गिरकर 17,767.30 के लेवल पर ओपन हुआ है और सपाट शुरुआत के साथ ओपन हुआ है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त ओपनिंग, निफ्टी की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स मामूली गिरकर ओपन