Adani Share Price: अडानी स्टॉक्स की मिलीजुली चाल, 5 शेयरों में गिरावट तो 5 में दिखा उछाल
Adani Share Price Today: अडानी ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में से 5 में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 5 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सबसे ज्यादा कौन सा शेयर चढ़ा या गिरा है- यहां जानें.
Adani Share Price Today: भारतीय शेयर बाजार की आज की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई थी और इसके ज्यादातर इंडाइसेज लाल निशान में बने हुए थे. हालांकि कारोबार के एक घंटे बाद थोड़ी रिकवरी हुई है और सेंसेक्स अब केवल 200 अंक ही नीचे रह गया है. आज बाजार की इसी गिरावट भरी चाल में अडानी समूह के शेयर भी उतार-चढ़ाव दिखा रहे हैं.
अडानी समूह के शेयरों की चाल
अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से आज 5 शेयर तेजी के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 5-5 शेयरों की ये चाल इस समूह के शेयरों को लेकर मिलाजुला रुख दिखा रही है.
सुबह 10:20 बजे अडानी शेयरों का हाल-
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1,921.55 (+0.54%) |
अडानी ग्रीन | 942.25 (-0.35%) |
अडानी पोर्ट्स | 680.80 (+0.15%) |
अडानी पावर | 239.60 (+0.61%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 1,008.40 (-0.31%) |
अडानी विल्मर | 400.85 (+0.46%) |
अडानी टोटल गैस | 926.75 (-0.37%) |
एसीसी | 1,759.95 (-0.37%) |
अंबुजा सीमेंट | 392.45 (+1.07%) |
एनडीटीवी | 183.00 (-0.19%) |
अडानी ग्रुप के कौन से शेयर चढ़े हैं
आज अडानी ग्रुप के चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा अंबुजा सीमेंट का शेयर ऊपर है और ये 1.07 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसके बाद अडान पावर का शेयर 0.61 फीसदी ऊपर है. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.54 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. अडानी विल्मर 0.46 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट्स 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ ट्रेडिंग दिखा रहा है.
अडानी ग्रुप के किन शेयरों में है आज गिरावट
अडानी समूह के ज्यादातर गिरने वाले शेयरों में 0.30 फीसदी के आसपास की गिरावट है और इसमें सबसे ज्यादा 0.37 फीसदी की गिरावट अडानी टोटल गैस में देखी जा रही है. एसीसी के शेयरों में भी 0.37 फीसदी की गिरावट है. अडानी ग्रीन 0.35 फीसदी फिसला है और अडानी ट्रांसमिशन 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. एनडीटीवी में 0.19 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें