Adani Share Price: अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहता दिखा रहा है. अडानी समूह के 10 में से 3 शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा दिखाई दे रहा है. अडानी समूह के शेयरों में जारी उठापठक से निवेशकों के मन में तो असमंजस हो सकता है लेकिन जिसने शेयरों में सही समय पर एंट्री ली होगी तो उसका निवेश का पैसा काफी बढ़ चुका है.
इन 3 शेयरों पर लोअर सर्किट
आज जैसे ही बाजार खुला, समूह के 3 शेयर अपर सर्किट पर चले गए. चंद मिनटों के कारोबार के बाद समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी में ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), एसीसी (ACC), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में भी मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा था. शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के साथ अडानी विलमर में अपर सर्किट लगा हुआ था.
ऐसा है शुरुआती कारोबार
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1930 (1.8%) |
अडानी ग्रीन | 716.8 (5.0%) |
अडानी पोर्ट्स | 696.45 (-0.2%) |
अडानी पावर | 213.4 (4.1%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 949.65 (5.0%) |
अडानी विल्मर | 459.5 (1.3%) |
अडानी टोटल गैस | 997.05 (5.0%) |
एसीसी | 1829.20 (0.96%) |
अंबुजा सीमेंट | 378.55 (0.11%) |
एनडीटीवी | 230.20 (-1.58%) |
समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी के नुकसान में है. हालांकि समूह के तीन शेयरों पर आज भी खुलते ही अपर सर्किट (Adani Share Upper Circuit) लगा जिससे खरीदारी बढ़ने का संकेत मिला है. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी विल्केमर के लिए आज भी तेजी का ट्रेंड बरकरार रहा. बाजार में कारोबार की शुरुआत होती ही ये तीनों स्टॉक 5-5 फीसदी चढ़ गए.