Adani Share Price Today: अडानी समूह के शेयरों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 5 में मजबूती के साथ हरे निशान पर कारोबार देखा जा रहा है. वहीं 5 ही शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा बढ़त पर अंबुजा सीमेंट है और 2.13 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 1.23 फीसदी की तेजी आज एसीसी में बनी हुई है.

अडानी समूह के ये शेयर चढ़े हैं आज

अडानी एंटरप्राइजेज में 1.06 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं अडानी ग्रीन एक फीसदी की बढ़त के साथ बना हुआ है. अडानी पोर्ट्स एंड सेज भी 0.2 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. एसीसी में 1.23 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 2.13 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

आज अडानी समूह के ये शेयर गिरे

अडानी ग्रुप के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 1 फीसदी की गिरावट अडानी विल्मर में है और इसके बाद अडानी टोटल गैस 0.7 फीसदी फिसला है. वहीं अडानी पावर 0.8 फीसदी टूटा है.  एनडीटीवी में 0.36 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. अडानी ट्रांसमिशन भी 0.3 फीसदी की गिरावट के बाद सुस्त चाल दिखा रहा है.

आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1831.8 (+1.6%)
अडानी ग्रीन 953.75 (+1.0%)
अडानी पोर्ट्स 655.5 (+0.2%)
अडानी पावर 192.45 (-0.8%)
अडानी ट्रांसमिशन 1047.6 (-0.3%)
अडानी विल्मर 412.5 (-1.0%)
अडानी टोटल गैस 945.2 (-0.7%)
एसीसी 1,758.85 (+1.23%)
अंबुजा सीमेंट 392.60  (+2.13%)
एनडीटीवी 191.80 (-0.36%)

अडानी समूह के शेयरों में कल दिखा था उछाल

ग्रुप के कई शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया लेकिन कल की तेजी आज जारी नहीं रह पाई है. 10 में से 5 शेयरों में मजबूती है और 5 शेयरों में गिरावट है यानी मामला बराबर-बराबर का है.

आज कैसा है बाजार का हाल 

आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 22.48 अंक यानी 0.037 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,180.20 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 37.25 अंक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 17,759.55 पर ओपनिंग दिखा पाया है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening:  शेयर बाजार मामूली बढ़त पर खुला, सेंसेक्स 60180 पर तो निफ्टी 17750 के ऊपर ओपन