Adani Stock Opening Today: गौतम अडानी के अडानी समूह (Adani Stocks) की 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट हावी दिख रही है. समूह के 10 में से 8 शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी है. केवल 2 शेयरों में ही थोड़ी तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी ग्रीन में 1.4 फीसदी की तेजी है और अडानी टोटल गैस में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बाकी अडानी स्टॉक्स में कमजोरी है और ये लाल दायरे में बने हुए हैं. सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट एनडीटीवी के शेयर में देखी जा रही है.
आज किन अडानी शेयरों में देखी जा रही है गिरावट
आज के कारोबार में अडानी शेयरों का हाल देखें तो 10 में से 8 शेयरों में गिरावट हावी दिख रही है. सबसे ज्यादा 2 फीसदी से अधिक टूटकर एनडीटीवी का शेयर दिखाई दे रहा है. इसके बाद 1.2 फीसदी की कमजोरी अडानी विल्मर के शेयरों में देखी जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज 0.8 फीसदी नीचे है और अंबुजा सीमेंट 0.7 फीसदी फिसला है. अडानी ट्रांसमिशन 0.5 फीसदी और अडानी पावर के शेयर 0.4 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. अडानी पोर्ट्स 0.2 फीसदी गिरा है और एसीसी में मामूली गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
आज ऐसी हुई शुरुआत:
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1855.65 (-0.8%) |
अडानी ग्रीन | 954.35 (+1.4%) |
अडानी पोर्ट्स | 660.35 (-0.2%) |
अडानी पावर | 188.4 (-0.4%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 1025.4 (-0.5%) |
अडानी विल्मर | 405.75 (-1.2%) |
अडानी टोटल गैस | 919.15 (+0.5%) |
एसीसी | 1,766.20 (-0.07%) |
अंबुजा सीमेंट | 389.85(-0.71%) |
एनडीटीवी | 187.70 (-2.04%) |
बाजार ने की गिरावट पर शुरुआत
आज शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई और शुरुआती 5 मिनट के ट्रेड में ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूट गया था. निफ्टी भी 17,700 के अहम लेवल के नीचे फिसल गया था. शेयर बाजार खुलने के 5 मिनट बाद बीएसई का सेंसेक्स 610.45 अंक यानी 1.01 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 59,820.55 पर कारोबार कर रहा था. इसमें 600 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही थी. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 153.10 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 17,674.90 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें