Adani Share Price Today: अडानी समूह के शेयरों में आज शॉर्ट कवरिंग हावी, इस शेयर में लगा लोअर सर्किट
Adani Stock Opening Today: अडानी समूह के शेयरों में आज शॉर्ट कवरिंग का माहौल देखा जा रहा है. ग्रुप के 10 में से 5 शेयरों में बढ़त बनी हुई है और 5 शेयरों में गिरावट हावी है. एक शेयर में लोअर सर्किट है.
![Adani Share Price Today: अडानी समूह के शेयरों में आज शॉर्ट कवरिंग हावी, इस शेयर में लगा लोअर सर्किट Adani Stock Opening Today is showing mix trends Adani Green Energy is at Lower Circuit Adani Share Price Today: अडानी समूह के शेयरों में आज शॉर्ट कवरिंग हावी, इस शेयर में लगा लोअर सर्किट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/32439d2ddbf489a936f98d225241855a1680065318295121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Stock Opening Today: आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी पर कारोबार हो रहा है और इसी तेजी के साथ अडानी स्टॉक्स भी कदमताल करते दिखाई दे रहे हैं. अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 5 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. अडानी समूह का एक शेयर जो लगातार एक महीने से अच्छा रिटर्न दे रहा है आज वो स्टॉक 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहा है.
अडानी समूह के वो शेयर जो आज गिर रहे हैं
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज बड़ी गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं और इस समय इनमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ है. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी के शेयरों में गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे है.
आज ऐसा है अडानी समूह के शेयरों का कारोबार
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1,636.40 (+2.22%) |
अडानी ग्रीन | 888.90 (-5.00%) |
अडानी पोर्ट्स | 610.60 (+2.90%) |
अडानी पावर | 177.35 (+2.01%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 964.25 (-5.00%) |
अडानी विल्मर | 367.05 (-0.30%) |
अडानी टोटल गैस | 879.60 (-3.24%) |
एसीसी | 1,633 (+1.18%) |
अंबुजा सीमेंट | 364.60 (+1.57%) |
एनडीटीवी | 173.90 (-0.029%) |
अडानी समूह के वो शेयर जो आज चढ़ रहे हैं
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में तेजी है और ये 2.22 फीसदी ऊपर है. अडानी पोर्ट्स का शेयर अब 3 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी पावर में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी आज हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है.
शेयर बाजार ने की थी तेजी पर शुरुआत
घरेलू शेयर बाजार ने आज तेजी के साथ ही शुरुआत की थी और बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ ऊपर चले गए थे. इस समय भी बात की जाए तो 10 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स 57800 के करीब कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 44 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: मजबूती पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17,000 के पार, सेंसेक्स 57800 के ऊपर पहुंचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)