Adani Stocks Opening: शेयर बाजार में आज तेजी जारी है पर इसकी तेजी का असर अडानी शेयरों पर नहीं देखा जा रहा है. अडानी शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और गिरावट का आलम ये है कि इसके सभी 10 शेयर लाल निशान के साथ गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. अडानी शेयरों में इस समय कमजोरी बनी हुई है और ये शेयर शुक्रवार की ही तरह आज भी तेजी के दायरे में नहीं लौट पा रहे हैं.

किन शेयरों में सबसे ज्यादा है गिरावट

अडानी टोटल गैस का शेयर आज लोअर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है और कारोबार खुलने के आधे घंटे बाद भी इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट हावी रही है. अडानी ट्रांसमिशन 3.40 फीसदी और अडानी पावर 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी एंटरप्राइजेज 3.45 फीसदी टूटा है और अडानी ग्रीन में 2.11 फीसदी की खासी गिरावट देखी जा रही है.

सुबह अडानी शेयरों का हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज 1,896.90 (-3.45%)
अडानी ग्रीन 876.70  (-2.11%)
अडानी पोर्ट्स 695.50 (-0.64%)
अडानी पावर 233.15 (-3.20%)
अडानी ट्रांसमिशन 854.75 (-3.40%)
अडानी विल्मर 387.80 (-1.13%)
अडानी टोटल गैस 780.25 (-4.99%)
एसीसी 1,791.45 (-0.36%)
अंबुजा सीमेंट 407.55 (-0.60%)
एनडीटीवी 179.05 (-0.95%)

घरेलू बाजार की स्थिति क्या रही

आज सुबह बाजार खुलने के समय शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 129.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 62,157.10 पर खुलने में कामयाब रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 18,339.30 के लेवल पर खुला है. सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई से पहले कारोबार की शुरुआत में अडानी समूह के सारे शेयर गिरावट पर बने हुए हैं. 

आज क्या होना है सुप्रीम कोर्ट में

जानकारी के लिए बता दें कि गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए सेबी ने 6 महीने का समय मांगा था. इस मामले में आज 15 मई को अगली सुनवाई होने जा रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 62,100 के पार खुला, निफ्टी 18350 के करीब ओपन