Adani Stocks: अडानी शेयरों में आज रौनक लौट आई है और कल की गिरावट से उबरकर अडानी स्टॉक्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके 10 लिस्टेड शेयरों में से कुल 7 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और केवल 3 शेयरों में ही गिरावट दर्ज की जा रही है. 

अडानी समूह के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीर

अडानी समूह के जिन 7 शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी विल्मर, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अडानी समूह के इस शेयर में बड़ी गिरावट

अडानी समूह के जिस शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है वो है अडानी टोटल गैस और ये शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के नजदीक है. अडानी ट्रांसमिशन 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

1,924.60 (+0.45%)

अडानी ग्रीन 888.50 (+2.28%)
अडानी पोर्ट्स 695.55 (+0.22%)
अडानी पावर 238.05 (+0.93%)
अडानी ट्रांसमिशन 816.05 (-2.92%)
अडानी विल्मर 387.95 (+0.32%)
अडानी टोटल गैस 741.20 (-4.66%)
एसीसी 1,808.90 (+0.50%)
अंबुजा सीमेंट 403.40 (-0.79%)
एनडीटीवी 178.75 (+0.08%)

घरेलू बाजार की स्थिति क्या रही

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 128.40 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 62,474.11 पर खुला था. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की उछाल के बाद 18,432.35 पर कारोबार की ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है.

अडानी पर आज फिर सुप्रीम सुनवाई

अडानी पर जांच को लेकर सेबी की 6 महीने के समय की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. दरअसल कल ये मामला 16 मई तक के लिए टल गया था. अडानी पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के चलते लंबे समय से इस पर हंगामा मचा है और अडानी शेयरों पर भी इसका असर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 62500 के पास खुला, निफ्टी 18430 के ऊपर ओपन