Adani Stocks Closing: गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों में आज जोरदार बढ़त देखी गई और तेजी का आलम ये रहा कि इसके सभी 10 लिस्टेड शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 7 फीसदी का भारी-भरकम उछाल देखा गया है. इसके अलावा बाकी सभी 9 शेयरों में भी मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है.

अडानी स्टॉक्स में आज दिखी सबसे ज्यादा मजबूती

अडानी स्टॉक्स में चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा 7.02 फीसदी की उछाल अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में देखी जा रही है. इसके बाद 6.19 फीसदी की उछाल अडानी पावर के शेयरों में देखी गई. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 5.87 फीसदी की मजबूती के साथ क्लोज हुआ है. अडानी विल्मर का शेयर 3.91 फीसदी ऊपर बंद हुआ है और अडानी एंटरप्राइजेज में 3.68 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.

क्लोजिंग के समय अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,570.95 (+3.68%)

अडानी ग्रीन 999.00 (+7.02%)
अडानी पोर्ट्स 834.00 (+3.01%)
अडानी पावर 304.30 (+6.19%)
अडानी ट्रांसमिशन 870.50 (+5.87%)
अडानी विल्मर 382.50 (+3.91%)
अडानी टोटल गैस 655.00 (+3.36%)
एसीसी 1,933.50 (+1.72%)
अंबुजा सीमेंट 452.00 (+1.35%)
एनडीटीवी 224.45 (+1.56%)

इन अडानी स्टॉक्स में आज कुछ तेजी पर बंद हुआ बाजार

अडानी स्टॉक्स के बचे हुए पांच शेयरों की बात करें तो अडानी टोटल गैस के शेयरों में 3.36 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. अडानी स्टॉक्स में आज अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयरों में आज 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. 1.72 फीसदी की तेजी के साथ एसीसी का शेयर क्लोज हुआ है. वहीं एनडीटीवी में 1.56 फीसदी की मजबूती रही, इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स् में 1.35 फीसदी की बढ़त पर कारोबार बंद होने में कामयाब रहा.

आज किस खबर के दम पर भागे अडानी स्टॉक्स

अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) भारत में कारोबार दोगुना करने पर विचार कर रही है. इसके लिए वो गौतम अडानी के पावर बिजनेस यानी अडानी ग्रीन एनर्जी में बड़े निवेश की तैयारी कर रही है, जो थर्मल उत्पादन से लेकर ट्रांसमिशन, स्वच्छ ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन तक फैला हुआ है. इसी खबर के दम पर आज अडानी स्टॉक्स में तेजी रही और सबसे ज्यादा उछाल अडानी ग्रीन एनर्जी में दिखा जो 7 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें

खुल गया श्रीराम AMC का मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड, 18 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कर सकेंगे NFO में निवेश