Adani Stocks Closing: अडानी स्टॉक्स की मिलीजुली चाल, 5 शेयरों में गिरावट तो 5 में तेजी पर क्लोजिंग, एक शेयर में अपर सर्किट
Adani Stocks Closing: गौतम अडानी के अडानी समूह के 10 शेयरों में एक शेयर अपर सर्किट पर रहा जिसे शामिल करते हुए 5 शेयरों में तेजी पर क्लोजिंग देखी गई है. वहीं 5 शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं.
Adani Stocks Closing: अडानी समूह के शेयरों में आज सुबह जोरदार तेजी देखी जा रही थी पर कारोबार खत्म होते-होते कई शेयर गिरावट के लाल निशान में फिसल गए. सुबह केवल एक अडानी स्टॉक लाल निशान में था पर कारोबार बंद होते समय 5 शेयरों में गिरावट देखी गई है. यानी 5 शेयर गिरावट के साथ तो 5 शेयर तेजी के साथ बंद हो पाए हैं.
अडानी के कौन से शेयर हैं चढ़े
अडानी स्टॉक्स को देखें तो आज सबसे ज्यादा 4.16 फीसदी की गिरावट अडानी टोटल गैस में देखी गई है और यही शेयर सुबह से गिरावट पर था. इसके बाद 1.68 फीसदी की गिरावट अडानी ट्रांसमिशन में देखी जा रही है. इसके बाद अडानी पावर 0.64 फीसदी फिसला है. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज 0.44 फीसदी टूटा है और अडानी विल्मर 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
शाम में अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | क्लोजिंग कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
2,533.10 (-0.44%) |
अडानी ग्रीन | 975.00 (+1.21%) |
अडानी पोर्ट्स | 738.00 (+1.53%) |
अडानी पावर | 256.40 (-0.64%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 835.85 (-1.68%) |
अडानी विल्मर | 448.60 (-0.40%) |
अडानी टोटल गैस | 729.05 (-4.16%) |
एसीसी | 1,794.00 (+0.50%) |
अंबुजा सीमेंट | 426.80 (+0.53%) |
एनडीटीवी | 238.50 (+5.00%) |
ये अडानी शेयर है गिरावट पर
आज अडानी समूह के 10 शेयरों में से 5 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और क्लोजिंग के समय भी ये 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 5 फीसदी का अपर सर्किट एनडीटीवी के शेयर में लगा है. इसके बाद अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.53 फीसदी की उछाल थी और अडानी ग्रीन में 1.21 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. अंबुजा सीमेंट 0.53 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और एसीसी के शेयर में 0.50 फीसदी यानी आधा फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज किन स्तरों पर बंद हुआ शेयर बाजार
एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 0.54 यानी आधा फीसदी की ऊंचाई के साथ 99.30 अंक चढ़कर 18,598 पर कारोबार बंद करने में कामयाब रहा. इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 344.69 अंक यानी 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 62,846.38 पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Closing: बाजार में बहार, सेंसेक्स 62,850 के पास बंद, 18600 के करीब क्लोज हुआ Nifty