Adani Stocks Closing: बाजार की गिरावट के बावजूद अडानी स्टॉक्स में तेजी, 10 में से 8 शेयरों में रहा उछाल
Adani Stocks Closing: अडानी समूह के 10 में से 8 शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
Adani Stocks Closing: गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों में आज अच्छी तेजी के साथ क्लोजिंग देखी गई है. सभी 10 लिस्टेड शेयरों में से 8 में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं केवल 2 शेयर ऐसे रहे जिनमें गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. घरेलू शेयर बाजार की आज जहां गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है वहीं अडानी स्टॉक्स चमकदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं.
इन अडानी स्टॉक्स में रही उछाल
अडानी पावर का शेयर आज सबसे ज्यादा 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है और ये अडानी स्टॉक्स का टॉप गेनर बना रहा. दिन भर इसके निवेशकों को तेजी के दायरे में कमाने का मौका मिला और इसके शेयरों में बढ़त बनी हुई थी. एसीसी का शेयर 1.30 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. अडानी ग्रीन के शेयर में 1.29 फीसदी की बढ़त रही. अडानी टोटल गैस 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स (पूर्व में अडानी ट्रांसमिशन) 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा है.
अडानी एंटरप्राइजेज में 0.36 फीसदी की तेजी के साथ आज कारोबार बंद हुआ है और अडानी विल्मर का शेयर 0.23 फीसदी की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा है. एनडीटीवी का शेयर 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है.
क्लोजिंग के समय अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
2539.25 (+0.36%) |
अडानी ग्रीन | 983.85 (+1.29%) |
अडानी पोर्ट्स | 882.55 (-0.47%) |
अडानी पावर | 328.85 (+1.89%) |
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स | 895.90 (+1.08%) |
अडानी विल्मर | 375.70 (+0.23%) |
अडानी टोटल गैस | 661.80 (+1.28%) |
एसीसी | 1,990.05 (+1.30%) |
अंबुजा सीमेंट | 449.00 (-0.86%) |
एनडीटीवी | 224.00 (+0.31%) |
इन अडानी स्टॉक्स में गिरावट पर बंद हुआ बाजार
अडानी स्टॉक्स में गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आज केवल दो शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 0.86 फीसदी टूटा और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 0.47 फीसदी नीचे रहा है. इन दो शेयरों के चलते अडानी समूह की बास्केट में चौतरफा हरे निशान के बीच कहीं-कहीं लाल निशान झलका है.
ये भी पढ़ें