Adani Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल से निवेशकों के वारे-न्यारे, अडानी टोटल गैस 20 फीसदी ऊपर चढ़ा
Adani Stocks Up: गौतम अडानी के अडानी समूह की सभी 10 लिस्टेड कंपनियां आज शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और सब ही बढ़त के हरे निशान के साथ बाजार को ऊपर चढ़ने में सपोर्ट कर रही हैं.
Adani Stocks Gain: अरबपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल बना हुआ है. अडानी स्टॉक्स आज शानदार तेजी के साथ हरे निशान में हैं और समूह के सभी लिस्टेड शेयरों के निवेशकों को अच्छी कमाई करा रहे हैं. बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के अडानी-हिंडनबर्ग मामले में फैसला सुरक्षित रखने की खबर के चलते अडानी स्टॉक्स में ये उछाल आया है.
अडानी टोटल गैस में 20 फीसदी की बढ़त
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार से ही उछाल देखा जा रहा है. आज के ट्रेड में अडानी टोटल गैस के शेयर करीब 20 फीसदी ऊपर चढ़े हैं. अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार दिखाया और इनमें दिन के कारोबार में भी उछाल जारी है.
शुरुआती कारोबार में अडानी स्टॉक्स का हाल
बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर में 19.61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 13 फीसदी, अडानी पावर के शेयर में 8.46 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 7.84 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 7 फीसदी, अडानी विल्मर के शेयर में 6.86 फीसदी और एनडीटीवी के शेयर में 6.42 फीसदी का उछाल आया. अडानी पोर्ट्स के शेयर में 3.71 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 3.66 फीसदी और एसीसी में 2.86 फीसदी की तेजी देखी गई थी.
इस समय कैसा है अडानी स्टॉक्स का हाल
कंपनी/शेयर | कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
2,439.85 (+9.63%) |
अडानी ग्रीन एनर्जी | 1,055.05 (+12.49%) |
अडानी पोर्ट्स | 841.20 (+5.74%) |
अडानी पावर | 445.35 (+12.12%) |
अडानीएनर्जी सॉल्यूशन | 851.55 (+16.79%) |
अडानी विल्मर | 347.40 (+9.61%) |
अडानी टोटल गैस | 642.40 (+19.64) |
एसीसी | 1,877.85 (+3.15) |
अंबुजा सीमेंट | 431.50 (+4.15%) |
एनडीटीवी | 229.75 (+12.05%) |
अडानी स्टॉक्स में तेजी से बाजार को भी सपोर्ट
अडानी स्टॉक्स की तेजी से आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिला है और अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स निफ्टी में शामिल भी हैं और टॉप गेनर्स भी हैं. अडानी एंटरप्राइजेज तो 9.76 फीसदी चढ़ा है और अडानी पोर्ट्स 5.52 फीसदी उछला है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म्स के लिए केंद्र सरकार की कड़े कानून लाने की तैयारी, क्या लगने वाला है बैन?