Adani Stocks: धीमे बाजार में अडानी स्टॉक्स को मिली संजीवनी, जानें किसके इस्तीफे के बाद उछल गए शेयर
Adani Stocks: अडानी समूह के ज्यादातर शेयरों में आज उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और अडानी एंटरप्राइजेज के साथ अडानी पावर जैसे शेयरों में खूब तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. इसके पीछे का कारण चौंकाएगा.
Adani Stocks: घरेलू शेयर बाजार में आज अडानी स्टॉक्स ने दोबारा तेजी हासिल की और इसके 10 में से 7 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. अडानी एंटरप्राइजेज हो या अडानी पावर, इन शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान पर कारोबार बंद हुआ है. इन शेयरों में तेजी के पीछे के कारण को देखें तो एक इस्तीफा चर्चा में है.
अमेरिकी FBI डायरेक्टर के इस्तीफे के बाद अडानी स्टॉक्स में दमदार उछाल
अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (FBI) के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे की खबर के बाद अडानी स्टॉक्स में तेजी देखी गई और वीकली एक्सपायरी के दिन ज्यादातर अडानी शेयरों में उछाल के सहारे अडानी ग्रुप पैक शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है.
क्यों आई एफबीआई डायरेक्टर के इस्तीफे के बाद अडानी शेयरों में उछाल
एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे वो ही हैं जिनके कार्यकाल में अडानी ग्रुप पर भारत में रिश्वत देने के आरोप लगे थे. अब जब क्रिस्टोफर रे की जगह कुश पटेल एफबीआई डायरेक्टर की जगह ले रहे हैं तो अडानी शेयरों से दूर जा रहे निवेशक फिर से समूह के शेयरों की तरफ लौटने लगे हैं. क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी खुशी जताई है और कहा है कि अब अमेरिका में कानूनी शासन होगा.
दरअसल अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के तहत आने वाले सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडानी समूह पर भारत में हजारों करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप लगाया था. हालांकि अडानी समूह की ओर से इसके जवाब में बयान दिया जा चुका है कि ये आरोप गलत हैं और इनका न्यायोचित उत्तर अडानी समूह की ओर से दिया जाएगा. इस सारे घटनाक्रम के दौरान क्रिस्टोफर रे ही एफबीआई के डायरेक्टर रहे जिनके जाने के बाद अब अडानी समूह के लिए कुछ राहत की बात मानी जा सकती है.
अडानी समूह के कौन-कौन से शेयर चढ़े
बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी 6.48 फीसदी चढ़कर 1222.45 रुपये पर, अडानी पावर 3.73 फीसदी चढ़कर 538.80 रुपये पर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 3.48 फीसदी यानी 848.75 रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज 2.04 फीसदी यानी 2505.10 रुपये की उछाल पर बंद हुआ है. अडानी टोटल गैस 1.84 फीसदी चढ़कर 730.75 रुपये प्रति शेयर, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 0.88 फीसदी यानी 1243.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Adani Stocks: राजस्थान से आई खुशखबरी, अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में आ गया बंपर उछाल