Adani Stocks: अडानी समूह का स्टॉक देगा 58 फीसदी रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने दिया ये टारगेट तो शेयर को लगे पंख
Agani Group Stocks: वेंचुरा ने अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों के टारगेट प्राइस में 58 फीसदी की बढ़ोतरी की है और कहा हैकि स्टॉक 3801 रुपये तक जा सकता है.
Adani Enterprises Share Price: स्टॉक रिसर्च फर्म वेंचुरा ने अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर को निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मौजूदा लेवल से स्टॉक 58 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और 3801 रुपये तक शेयर जा सकता है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने अपने पुराने लक्ष्य से स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती की है. वेंचुरा की ओर से कहा गया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अमेरिकी न्याय विभाग की नोटिस के बाद अडानी के शेयर काफी अस्थिरता के दौर से गुजर रहे हैं. अडानी की ग्रीन हाइड्रोजन की महत्वाकांक्षी परियोजना में भी लगभग एक साल की देरी हो सकती है. इस कारण स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती की गई है. हालांकि वेंचुरा की ओर से साफ किया गया है कि एईएल के शेयरों के फाइनेंशियल और ऑपरेशनल फंडामेंटल्स मजबूत स्थिति में हैं.
5,999 रुपये से घटाकर टारगेट प्राइस 3,801 रुपये किए
वेंचुरा सिक्योरिटीज की ओर से एईएल के स्टॉक मूल्य के टारगेट प्राइस को 37 फीसदी घटाने के बाद इसे 3,801 रुपये पर रहने का अनुमान जताया है. पहले इसे 5,999 रुपये पर रहने का अनुमान जताया गया था. वेंचुरा की ओर से स्टॉक के टारगेट प्राइस में यह कटौती लगभग दो साल बाद की गई है. पिछली बार जनवरी 2023 में इसे 5,999 रुपये तय किया गया था. वेंचुरा ने एईएल के शेयर 2,409 रुपये की दर से खऱीदने की सलाह दी है. इसमें अगले 24 महीनों में 57.8 प्रतिशत की संभावित बढ़त की संभावना जताई गई है. इस रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 4.87 फीसदी के उछाल के साथ 2529 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
एईएल को सात लाख करोड़ तक जुटाने हैं
अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को अगले दशक में सात लाख करोड़ रुपये तक जुटाने हैं. एयरपोर्ट, डाटा सेंटर, कॉपर, ग्रीन हाइड्रोजन और उसके इको सिस्टम से जुड़े अडानी के कई प्रोजेक्ट पाइपालाइन में हैं. दूसरी तिमाही में अडानी इंटरप्राइजेज ने विदेशी और भारतीय दोनों ही निवेशकों से 4200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट से जुड़े बिजनेस के जरिये 1950 करोड़ और सड़क से जुड़े कारोबार के जरिये 1124 करोड़ की राशि जमा की है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Year Ender 2024: रिलायंस की हो गई डिज्नी इंडिया, एयर इंडिया की विस्तारा, और भी लंबी है फेहरिस्त