Adani Stocks: राजस्थान से आई खुशखबरी, अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में आ गया बंपर उछाल
Adani Group Stocks: स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के 11 शेयरों में 9 स्टॉक्स शानदार तेजी देखने को मिली है.
Adani Stocks: भारतीय शेयर बाजार जहां गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है लेकिन गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी समूह के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक में है जो 6.73 फीसदी के उछाल के साथ 1225 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वजह है वो एलान जिसमें कंपनी ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर में सब्सिडियरी कंपनी ने 250 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट से प्रोडक्शन चालू हो गया है.
स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) ने बताया कि अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड (Adani Green Energy Twenty Five Limited) जो कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी है उसने बताया कि, राजस्थान के जोधपुर में 250 मेगावाट वाला सोलर पावर प्रोजेक्ट चालू हो गया है. इस प्लांट के चालू होने के साथ ही अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का टोटल ऑपरेशनल रिन्यूएबल जेनरेशन कैपेसिटी बढ़कर 11,434 मेगावाट हो चुका है. कंपनी के मुताबिक 11 दिसंबर 2024 को जरूरी क्लीरेंस हासिल करने के बाद रात 11.45 बजे प्लांट को चालू करने का फैसला लिया गया.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के रेगुलेटरी फाइलिंग के चलते कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी का स्टॉक आज के सत्र में करीब 9 फीसदी के उछाल के साथ 1249 रुपये पर जा पहुंचा है. फिलहाल शेयर 6.43 फीसदी के उछाल के साथ 1222 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. केवल अडानी ग्रीन एनर्जी ही बल्कि आज के ट्रेड में अडानी समूह की दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी हरियाली देखने को मिल रही है.
अडानी एनर्जी सोल्यूशंस 3.49 फीसदी के उछाल के साथ 819 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी पावर का स्टॉक भी 4.44 फीसदी की तेजी के साथ 542 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी 2.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2509 रुपये पर कारोबार कर रहा है अडानी पोर्ट्स में 1.35 फीसदी और अडानी टोटल गैस में 1.86 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें