Adani Stocks Price: घरेलू बाजार में जबरदस्त तेजी के बीच अडानी ग्रुप के स्टॉक ने मंगलवार को अच्छी तेजी दिखाई है. ग्रुप के दो स्टॉक में अपर सर्किट लगा है. अडानी ग्रुप के 10 में से 8 शेयरों में उछाल जारी है. एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट के स्टॉक में गिरावट देखी जा रही है.
इन दो शेयरों ने लगाया अपर सर्किट
अडानी समूह के स्टॉक पिछले महीने के दौरान उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि कई शेयरों ने अच्छी उछाल दिखाई है. मई के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान अडानी ग्रुप के दो स्टॉक ने अपर सर्किट लगाया है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने 5 फीसदी की उछाल दर्ज कर 998.55 रुपये प्रति शेयर पर है. वहीं अडानी पावर ने 4.98 फीसदी बढ़कर 236.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.
अडानी एंटरप्राइजेज का हाल
अडानी ग्रुप का लीड शेयर एंटरप्राइजेज ने भी अच्छी उछाल दर्ज की है और यह 1,953.75 रुपये प्रति शेयर प्राइस पर पहुंच चुका है. अडानी एंटरप्राइजेज ने 1.50 फीसदी की उछाल दर्ज की है. इसके साथ ही अडानी टोटल गैस ने 3.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की है और 975 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में भी उछाल
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर 3.55 फीसदी तक उछलकर 1,066 रुपये प्रति स्टॉक पर है. एसीसी (ACC Cement) के शेयर में हल्की बढ़ोतरी हुई है. अडानी विल्मर भी 420.55 रुपये प्रति शेयर पर है और इसमें 2.11 फीसदी की बढ़त है.
सुबह 09:30 बजे का हाल:
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1,953.75 (1.50%) |
अडानी ग्रीन | 998.55 (5%) |
अडानी पोर्ट्स | 681.40 (0.01%) |
अडानी पावर | 236.05 (4.98%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 1,066.00 (3.55%) |
अडानी विल्मर | 420.55 (2.11%) |
अडानी टोटल गैस | 975.00 (3.17%) |
एसीसी | 1,772.00 (0.52%) |
अंबुजा सीमेंट | 395.30 (-0.30%) |
एनडीटीवी | 188.65 (-0.47%) |
कैसा है आज मार्केट का हाल
भारतीय स्टॉक मार्केट के सेंसेक्स ने 189.17 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 61,301.61 पर खुला. वहीं एनएसई के निफ्टी ने 59.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की उछाल दर्ज की है और यह 18,124.80 पर ओपन हुआ है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: उछाल पर खुला स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 61300 के ऊपर तो निफ्टी 18100 के ऊपर ओपन