Adani Stocks Opening Today: गौतम अडानी के अडानी समूह की ज्यादातर लिस्टेड कंपनियां आज गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं. 10 में से कुल 7 कंपनियों के शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है और 3 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में गिरावट है. 

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,413.60 (+0.51%)

अडानी ग्रीन 957.80 (-0.27%)
अडानी पोर्ट्स 734.05 (-0.22%)
अडानी पावर 261.85 (-0.68)
अडानी ट्रांसमिशन 811.85 (+0.65%)
अडानी विल्मर 417.35  (-0.48%)
अडानी टोटल गैस 660.05 (+0.38%)
एसीसी 1,823 (-0.13%)
अंबुजा सीमेंट 448.50  (-0.96%)
एनडीटीवी 231.20 (-0.52%)

किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

अंबुजा सीमेंट सबसे ज्यादा 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और अडानी पावर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एनडीटीवी का शेयर 0.52 फीसदी टूटा है. एनडीटीवी का शेयर कल अडानी स्टॉक्स में टॉप लूजर था. अडानी विल्मर आज 0.48 फीसदी की गिरावट पर है. अडानी ग्रीन एनर्जी 0.27 फीसदी फिसला है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. एसीसी का शेयर 0.13 फीसदी नीचे बना हुआ है. इस तरह अडानी स्टॉक्स में से 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

किन अडानी स्टॉक्स में आज बरकरार है तेजी

अडानी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 0.65 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 0.51 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और अडानी टोटल गैस 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में बना हुआ है.

कैसी है आज शेयर बाजार की चाल

सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 342.93 अंक या 62,825.37 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी करीब 100 अंक नीचे है और आधा फीसदी की गिरावट के साथ 18,661.35 के लेवल पर बना हुआ है.

कैसी रही थी बाजार की शुरुआत

बीएसई का सेंसेक्स 8.47 अंक की तेजी के साथ 63,176 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 3.10 अंक गिरकर 18,752 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखा पाया है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: बाजार खुलते ही गिरावट में आया, सेंसेक्स 63,000 के नीचे फिसला