Adani Stocks Opening Today: गौतम अडानी के अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से केवल एक शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और बाकी 9 शेयर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अडानी पावर का शेयर केवल लाल निशान में है और बाकी नौ शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. 

अंबुजा सीमेंट बना टॉप गेनर

अंबुजा सीमेंट के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.66 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अडानी स्टॉक्स के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो अडानी एंटरप्राइजेज 0.13 फीसदी ऊपर है, अडानी ग्रीन एनर्जी 0.21 फीसदी चढ़ा है. अडानी पोर्ट्स 0.07 फीसदी उछला है. अडानी ट्रांसमिशन 1.52 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी टोटल गैस में 0.90 फीसदी और अडानी विलमर में 0.26 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. एसीसी 0.95 फीसदी चढ़ा है और एनडीटीवी 0.09 फीसदी की ऊंचाई पर है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,391.15 (+0.13%)

अडानी ग्रीन 947.90 (+0.21%)
अडानी पोर्ट्स 739.80 (+0.07%)
अडानी पावर 249.25 (-0.24%)
अडानी ट्रांसमिशन 778.95 (+1.52%)
अडानी विल्मर 411.00 (+0.26%)
अडानी टोटल गैस 660.50 (+0.90%)
एसीसी 1,831.00 (+0.95%)
अंबुजा सीमेंट 432.95 (+1.66%)
एनडीटीवी 227.60 (+0.09%)

किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

आज केवल अडानी पावर का शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 250 रुपये के नीचे ट्रेड देखा जा रहा है. 

अडानी स्टॉक्स में डिविडेंड की हलचल

डिविडेंड के लिहाज से यह सप्ताह काफी शानदार साबित होने वाला है, क्योंकि इस दौरान Adani Enterprises, ACC, Ambuja Cement, के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

अडानी स्टॉक्स में लौट रही है हरियाली

पिछले काफी समय से अडानी समूह के शेयरों में हरियाली लौटती दिखाई दे रही है और अडानी शेयरों को लेकर निवेशकों की रुचि और उत्सुकता फिर बढ़ रही है. गौतम अडानी के कारोबारी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का जो निगेटिव असर हुआ था, वो अब धीरे-धीरे जाता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में फिर बना शिखर, सेंसेक्स पहली बार 65,000 के पार निकला, नई बुलंदी पर निफ्टी