Adani Stocks Opening: अडानी शेयरों में दिखा उछाल, 10 में से सात शेयरों में हरा निशान; ये स्टॉक बना टॉप गेनर
Adani Stocks Opening Today: अडानी स्टॉक्स अपनी तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार को भी सहारा दे रहे हैं और इस ग्रुप का टॉप गेनर स्टॉक तो करीब 4 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह के शेयरों में आज ज्यादातर शेयर तेजी के दायरे में कारोबार कर रहे हैं और इसके आधार पर अडानी स्टॉक्स बास्केट में हरियाली देखी जा रही है. अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 7 में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 3 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के लाल दायरे में कारोबार कर रहे हैं.
किन अडानी स्टॉक्स में आज है मजबूती
अडानी स्टॉक्स में चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा 3.71 फीसदी अंबुजा सीमेंट उछला है और 1.68 फीसदी की बढ़त एसीसी के शेयरों में देखी जा रही है. इसके अलावा अडानी ग्रुप का फ्लैगशिप स्टॉक अडानी एंटरप्राइजेज 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रीन का शेयर 0.53 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 0.43 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. अडानी पावर में 0.39 फीसदी और अडानी विल्मर में 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है.
सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
2,448.80(+0.61%) |
अडानी ग्रीन | 993.10 (+0.53%) |
अडानी पोर्ट्स | 742.00 (+0.43%) |
अडानी पावर | 260.45 (+0.39%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 815.95 (-1.46%) |
अडानी विल्मर | 432.50 (+0.06%) |
अडानी टोटल गैस | 679.95 (-0.23%) |
एसीसी | 1,840.90 (+1.68%) |
अंबुजा सीमेंट | 455.35 (+3.71%) |
एनडीटीवी | 238.15 (-0.31%) |
किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट
जिन अडानी स्टॉक्स में आज गिरावट है उनमें सबसे पहले अडानी ट्रांसमिशन में 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. इसके बाद एनडीटीवी का शेयर 0.31 फीसदी और अडानी टोटल गैस का शेयर 0.23 फीसदी की गिरावट दिखाते हुए लाल दायरे में कारोबार कर रहे हैं.
शेयर बाजार का क्या है हाल
इस समय का ट्रेड देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 62,706 के लेवल पर आ चुका है. वहीं एनएसई का निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 18,574.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ओपनिंग ट्रेड देखें तो आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 49.12 अंक की गिरावट के साथ 62,738.35 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,600.80 पर खुल पाया है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बाजार की धीमी शुरुआत, निफ्टी 18600 पर ओपन-सेंसेक्स लाल निशान में फिसला