Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह के शेयरों की तस्वीर आज मिलीजुली देखी जा रही है. समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 6 शेयरों में थोड़ी तेजी देखी जा रही है और 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के सपाट कारोबार कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.2 फीसदी की मामूली तेजी पर कारोबार कर रहा है.

अडानी के शेयरों की आज कैसी है तस्वीर

अडानी समूह के शेयरों मे आज अडानी एंटरप्राइजेज 0.2 फीसदी की बढ़त पर है. अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन 0.1 फीसदी की तेजी पर है. अंबुजा सीमेंट 0.76 फीसदी और एसीसी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अडानी ग्रीन 0.7 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी टोटल गैस के शेयरों में सपाट कारोबार देखा जा रहा है. एनडीटीवी में मामूली गिरावट देखी जा रही है. अडानी विल्मर 0.1 फीसदी की तेजी पर बना हुआ है.

आज ऐसी हुई शुरुआत-

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1854.65 (+0.2%)
अडानी ग्रीन 946 (-0.7%)
अडानी पोर्ट्स 657.15 (-0.2%)
अडानी पावर 188.5 (+0.1%)
अडानी ट्रांसमिशन 1033.4 (+0.1%)
अडानी विल्मर 403.7 (+0.1%)
अडानी टोटल गैस 948.15 (0.0%)
एसीसी 1767.00 (+0.39%)
अंबुजा सीमेंट 385.95 (+0.76%)
एनडीटीवी 187.05 (-0.027%)

कैसी रही आज शेयर बाजार की शुरुआत

आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 18.88  अंक की मामूली तेजी के साथ 59,745 पर खुल पाया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 6.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,653 पर खुला है.

अडानी समूह को लेकर आई है ये खबर

अडानी समूह के शेयरों के लिए आने वाले दिन और बेहतर साबित हो सकते हैं. अडानी समूह लगातार अपने कर्जों को समय से पहले कम कर रहा है और गिरवी रखे गए शेयरों को छुड़ा रहा है. खबरों के अनुसार, अडानी समूह ने मार्च तिमाही के दौरान कम से कम 3 बिलियन डॉलर का बॉन्ड चुकाया है. इसके अलावा तिमाही के दौरान अडानी समूह ने कम से कम 3,650 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स का भुगतान किया है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 18 अंक ऊपर 59,745 पर खुला, लाल निशान में ओपन निफ्टी