Adani Stocks Prices: अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 7 में आज उछाल के साथ मजबूती पर कारोबार हो रहा है. अडानी शेयरों के 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. अडानी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट गिरावट अडानी ट्रांसमिशन में देखी जा रही है और ये 2.93 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

अडानी समूह के ये शेयर हैं चढ़े

अडानी समूह के चढ़ने वाले शेयरों में आज अडानी एंटरप्राइजेज 1.45 फीसदी ऊपर चढ़ा है. अडानी पावर 0.84 फीसदी की बढ़त पर बना हुआ है. अंबुजा सीमेंट 0.79 फीसदी ऊपर है और अडानी पोर्ट्स में 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. एनडीटीवी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और अडानी विल्मर 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है.

अडानी शेयरों का हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज 1,914.85 (+1.45%)
अडानी ग्रीन 913.50 (-0.41%)
अडानी पोर्ट्स 690.00 (+0.72%)
अडानी पावर 238.90 (+0.84%)
अडानी ट्रांसमिशन 921.25 (-2.93%)
अडानी विल्मर 394.20 (+0.24%)
अडानी टोटल गैस 867 (-0.68%)
एसीसी 1,773.85 (+0.41%)
अंबुजा सीमेंट 408.70 (+0.79%)
एनडीटीवी 181.45 (+0.28%)

आज कैसी है बाजार की चाल

बीएसई का सेंसेक्स आज 115.43 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 61,879.68 पर ओपन हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 39.00 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 18,303.40 के लेवल पर खुला है.

इन अडानी शेयरों में आज है गिरावट

अडानी ट्रांसमिशन में 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ ये शेयर अडानी शेयरों का टॉप लूजर बना हुआ है और इसके बाद अडानी टोटल गैस का नंबर आता है जो 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. इस तरह ये तीन शेयर गिरावट के साथ और 7 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 61900 के ऊपर खुला-निफ्टी 18300 के पार पहुंचा, बाजार गुलजार