Adani Stocks Update Today: अडानी समूह (Adani Stocks) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टॉप लूजर अंबुजा सीमेंट का शेयर है जो करीब 2 फीसदी की गिरावट पर बना हुआ है. ग्रुप के लिए चिंता की बात ये है कि सभी 10 अडानी स्टॉक्स में आज गिरावट का लाल निशान हावी है और इसके एक भी शेयर में तेजी के साथ कारोबार नहीं देखा जा रहा है.

किन अडानी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

अंबुजा सीमेंट 1.80 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है और इसके बाद अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 1.50 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. अडानी पावर में 0.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और 0.82 फीसदी की कमजोरी अडानी टोटल गैस में बनी हुई है. अडानी ग्रीन एनर्जी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एसीसी के शेयर में 0.68 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है और अडानी ट्रांसमिशन 0.47 फीसदी फिसला है. एनडीटीवी का शेयर 0.46 फीसदी टूटा है और अडानी विल्मर में 0.33 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज में 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,396.30 (-0.27%)

अडानी ग्रीन 954.50 (-0.80%)
अडानी पोर्ट्स 729.00 (-1.49%)
अडानी पावर 244.15 (-0.93%)
अडानी ट्रांसमिशन 765.70 (-0.47%)
अडानी विल्मर 405.65 (-0.33%)
अडानी टोटल गैस 643.40 (-0.82%)
एसीसी 1,807.95 (-0.68%)
अंबुजा सीमेंट 423.75 (-1.80%)
एनडीटीवी 225.95 (-0.46%)

क्या है अडानी स्टॉक्स में गिरावट की वजह

अडानी स्टॉक्स में गिरावट की वजह एक खबर है जिसके मुताबिक दावा किया जा रहा है कि अडानी शेयरों में इसके कुछ प्रमोटर्स अपना हिस्सा कम करने जा रहे हैं. हालांकि इस खबर के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही अडानी ग्रुप की ओर से कोई जानकारी सामने आई है.

कैसी बनी हुई है शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई थी और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स में लाल निशान के साथ कारोबार खुला था. इस समय भी सेंसेक्स में 237.75 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 65,547 पर ट्रेड चल रहा है. वहीं एनएसई के निफ्टी में 72.35 पॉइंट्स या 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 19,424 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. ये लेवल 11 बजकर 7 मिनट पर देखे जा रहे थे.

ये भी पढ़ें

IdeaForge Technology Listing: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के निवेशकों की लॉटरी, 94 फीसदी प्रीमियम के साथ इतने रुपये पर लिस्ट