Adani Stocks Opening: अडानी समूह के शेयरों के लिए आज का दिन एक बार फिर गिरावट का संदेश लेकर आया है. अडानी स्टॉक्स के सभी 10 लिस्टेड शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और 10 के 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

किन अडानी स्टॉक्स में है सबसे ज्यादा गिरावट

अडानी टोटल गैस में सबसे ज्यादा 3.91 फीसदी की गिरावट आज दर्ज की जा रही है और इसके बाद एनडीटीवी का शेयर आज 3.21 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है. अडानी ट्रांसमिशन में 2.23 फीसदी की बड़ी गिरावट है और अडानी पावर में 1.89 फीसदी नीचे कारोबार देखा जा रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.85 फीसदी की गिरावट रजिस्टर की जा रही है और अडानी विल्मर में 1.61 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज में 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और अंबुजा सीमेंट में 0.88 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अडानी पोर्ट्स में 0.80 फीसदी और एसीसी में 0.13 फीसदी की मामूली कमी देखी जा रही है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,457.35 (-1.57%)

अडानी ग्रीन 949.00 (-1.85%)
अडानी पोर्ट्स 728.20 -(-.80%)
अडानी पावर 246.35 (-1.89%)
अडानी ट्रांसमिशन 786.35 (-2.23%)
अडानी विल्मर 428.70 (-1.61%)
अडानी टोटल गैस 670.75 (-3.91%)
एसीसी 1,796.05(-0.13%)
अंबुजा सीमेंट 427.10 (-0.88%)
एनडीटीवी 242.35 (-3.21%)

आज सभी अडानी स्टॉक्स में गिरावट

आज सभी अडानी स्टॉक्स में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सभी 10 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं. एनडीटीवी का शेयर हालांकि आज गिरावट में आ गया था पर पिछले कई दिनों से ये शेयर तेजी के साथ कारोबार करता देखा जा रहा था.

आज कैसी है शेयर बाजार की चाल

आज कारोबार की शुरुआत तो गिरावट के साथ ही हुई थी और सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट पर ओपन हुआ था और निफ्टी 18600 के नीचे फिसलकर खुला. इस समय बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स 253 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 62,715.69 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 18,563.65 के लेवल पर है और 70 अंक या 0.38 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 130 अंक टूटकर ओपन, निफ्टी 18600 के नीचे फिसला