Adani Stocks Today: अडानी शेयरों की तेज चाल, एक शेयर में अपर सर्किट और 9 में उछाल
Adani Stocks Opening: आज के कारोबार में अडानी शेयरों की चाल मिलीजुली नजर आ रही है क्योंकि 10 में से 9 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और एक एक शेयर है जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
Adani Stocks Opening: अडानी समूह के शेयरों में आज सप्ताह के पहले दिन अच्छी तेजी देखी जा रही है लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले इसकी रफ्तार धीमी है. आज केवल एक शेयर में अपर सर्किट लगा है और वो शेयर एनडीटीवी का है. एनडीटीवी में आज 5 फीसदी के अपर सर्किट पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा अडानी समूह के 10 में से 1 शेयर में गिरावट का लाल निशान हावी है और वो अडानी टोटल गैस का शेयर है जिसमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
अडानी समूह के शेयरों की चाल
अडानी समूह के शेयरों में आज 10 में से 9 शेयरों में तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है. एनडीटीवी सबसे ज्यादा 5 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है और अडानी एंटरप्राइजेज 0.93 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके बाद अडानी ग्रीन का शेयर 1.41 फीसदी की उछाल दिखा रहा है. अंबुजा सीमेंट 0.81 फीसदी और अडानी विल्मर 0.77 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. एसीसी 0.70 फीसदी चढ़ा है और अडानी पावर 0.29 फीसदी की बढ़त पर है. अडानी ट्रांसमिशन 0.26 फीसदी की तेजी दिखा रहा है.
सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
2,567.90 (+0.93%) |
अडानी ग्रीन | 976.95 (+1.41%) |
अडानी पोर्ट्स | 732.25 (+0.74%) |
अडानी पावर | 258.80 (+0.29%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 852.30 (+0.26%) |
अडानी विल्मर | 453.85 (+0.77%) |
अडानी टोटल गैस | 752.65 (-1.06%) |
एसीसी | 1,797.45 (+0.70%) |
अंबुजा सीमेंट | 428.00 (+0.81%) |
एनडीटीवी | 238.50 (+5.00%) |
ये अडानी शेयर है गिरावट पर
अडानी समूह के शेयरों में केवल एक शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहा है और वो है अडानी टोटल गैस, इसमें 1.06 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है और ये अडानी बास्केट में 9 हरे शेयरों के साथ एक लाल निशान वाला शेयर बना हुआ है.
शेयर बाजार किन स्तरों पर खुला
आज शेयर बाजार की चाल काफी तेज है और सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 299.85 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 62,801.54 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 119.80 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 18,619.15 पर ओपन हुआ है.
इस समय कैसी है शेयर बाजार की चाल
बीएसई का सेसेंक्स 370 अंक यानी 0.59 फीसदी ऊपर चढ़कर 62,872.15 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 99.80 अंक या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 18,599.15 पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें