Adani Stocks: अडानी समूह के शेयरों (Adani Stocks) में आज भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अडानी ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में से 7 में तो अपर सर्किट ही देखा जा रहा है. इसमें भी एक शेयर 10 फीसदी से ज्यादा के अपर सर्किट पर कारोबार कर रहा है वहीं 6 शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट में ट्रेड कर रहे हैं. कल से लगातार अडानी स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. 

आज अडानी स्टॉक्स में है तूफानी तेजी

अडानी स्टॉक्स का फ्लैगशिप स्टॉक अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) सबसे ज्यादा 10.18 फीसदी की जबरदस्त उछाल दिखा रहा है. केवल आज की तेजी में ये शेयर अपने निवेशकों को 10 फीसदी की जबरदस्त रिटर्न शुरुआती 1 घंटे और 15 मिनट में दे चुका है. अडानी एंटरप्राइजेज में भी कल भी ऐसी तूफानी तेजी देखी गई थी. इसके बाद अडानी विलमर का नाम आता है जो अपने इंवेस्टर्स को आज अभी तक के ट्रेड में 8.19 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस में 5-5 फीसदी की बढ़त पर अपर सर्किट लगा हुआ है. एनडीटीवी और अडानी ग्रीन एनर्जी भी 5-5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,563.00 (+10.18%)

अडानी ग्रीन 988.80 (+5.00)
अडानी पोर्ट्स 743.35 (+1.87%)
अडानी पावर 260.25 (+4.98%)
अडानी ट्रांसमिशन 868.00 (+5.00%)
अडानी विल्मर 480.70 (+8.19%)
अडानी टोटल गैस 758.60 (+5.00%)
एसीसी 1,824.25 (+0.60)
अंबुजा सीमेंट 429.45 (+1.31%)
एनडीटीवी 196.25 (+4.97%)

शेयर बाजार किन स्तरों पर खुला 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज 62,098 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है और एनएसएई का निफ्टी 18,362 के ऊपर खुला है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है वहीं मेटल शेयरों में उछाल और अडानी स्टॉक्स की जबरदस्त तेजी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.

क्यों आ रही अडानी स्टॉक्स में जोरदार तेजी

अडानी स्टॉक्स में ये तेजी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आई है जिसमें सेबी को अडानी शेयरों की जांच के लिए समय को कम नहीं किया गया है. ये समय मिलने के बाद से ही अडानी स्टॉक्स में मूमेंटम देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, 62,000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 18350 के पार