(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adani Stocks: इन अडानी स्टॉक्स में आज दिखी गिरावट, लोअर सर्किट की गिरफ्त में है ये शेयर
Adani Stocks: अडानी शेयरों में आज जबरदस्त तेजी या गिरावट तो नहीं देखी जा रही है पर एक शेयर ऐसा है जो लोअर सर्किट की गिरफ्त में लगातार बना हुआ है. जानें इसके बारे में.
Adani Stocks: अडानी समूह के शेयरों में आज ज्यादा बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है और इस ग्रुप के 10 शेयरों में से 5 में से आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं पांच ही शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी स्टॉक्स में कल मंगलवार को पिछले दो सप्ताह से जारी गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा और अडानी ग्रीन को छोड़कर बाकी सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं.
आज किन अडानी स्टॉक्स में है तेजी
अडानी एंटरप्राइजेज 0.12 फीसदी ऊपर बंद हुआ है और अडानी ग्रीन में 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.अडानी पोर्ट्स बमुश्किल हरे निशान में बरकरार है. अंबुजा सीमेंट्स में 1.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और एसीसी में आज 0.8 फीसदी की अच्छी बढ़त देखी जा रही है.
सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
1,891.35 (+0.12%) |
अडानी ग्रीन | 877.90 (+0.43%) |
अडानी पोर्ट्स | 687.05 (+0.01%) |
अडानी पावर | 234.40 (-0.76%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 789.80 (-2.75%) |
अडानी विल्मर | 382.80 (-0.09%) |
अडानी टोटल गैस | 702.90 (-4.83%) |
एसीसी | 1,797.55 (+0.79%) |
अंबुजा सीमेंट | 405.05 (+1.04%) |
एनडीटीवी | 175.55 (-0.06%) |
इन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट
सबसे ज्यादा अडानी टोटल गैस का शेयर टूटा है और कल की दिखी गिरावट आज भी जारी बनी हुई है. इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ है और अडानी ट्रांसमिशन का नंबर इसके बाद आता है. इस शेयर में 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अडानी पावर 0.76 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर है. अडानी विल्मर भी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है.
घरेलू बाजार में आज कैसे खुला था कारोबार
बीएसई का सेंसेक्स आज 0.15 अंक की गिरावट पर सपाट चाल के साथ 61,932.32 पर खुला है और कल इसमें 61,932.47 के लेवल पर क्लोजिंग मिली थी. इस तरह बाजार पूरा सपाट ओपनिंग दिखा रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 13.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 18,300.45 पर जाकर खुला था.
ये भी पढ़ें